नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, 2 गिरफ्तार

औरंगाबाद/ समाचार ऑनलाइन

विदेशी ब्रांड की नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने छापा मारा है। कार्रवाई के दौरान नकली शराब की खाली बोतलों के साथ-साथ 22 हज़ार ब्रांडेड बोतलों के ढक्कन और सील पैक करने की मशीन जब्त की गई है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 6 लाख 18 हज़ार 460 रुपए है। पुलिस ने इस संबंध में योगेश एकनाथ कावले और पंढरीनाथ एकनाथ कावले को गिरफ्तार किया है।

पुलिस निरीक्षक आनंद कांबले ने बताया कि सिल्लोड के तलवाड़ा स्थित पावल तलावा के पास एक खेती में अवैध विदेशी शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर उपायुक्त संगीता दरेकर के मार्गदर्शन में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान नकली शराब की खाली बोतलें, 22 हज़ार बोतलों के ढक्कन और सील लगाने की मशीन सहित कुल 6 लाख 18 हज़ार 460 रुपए का माल जब्त किया गया है। फैक्ट्री में मिली शराब को नष्ट कर दिया गया है। इस कारवाई में निरीक्षक बी.के. चालणेवार, पी.बी. ठाकुर, जवान वी.बी. मकरंद, आर.एम. भारती, एच.यू. स्वामी, सचिन पवार आदि शामिल थे।