तमिलनाडु में डीएमके ने परचम लहराया तो कर्नाटक में भाजपा छाई

बेंगलुरु/हैदराबाद : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव परिणामों के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके, केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ व कर्नाटक में भाजपा हावी रही। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने तेलुगु देशम पार्टी का सुपड़ा साफ करते हुए ॥। सीटों पर जीत दर्ज की। तेलंगाना में टीआरएस को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं। हालांकि उसने 16 सीटें जीतने का दावा किया था।

तमिलनाडु में डीएमके ने शुरू से ही अच्छी खासी लीड ले ली थी। दक्षिण भारत के पांच राज्यों की 129 सीटें केंद्र की सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। साउथ के इन राज्यों में केरल में 20 सीटें, तमिलनाडु में 39, तेलंगाना में 17, कर्नाटक में 28 सीटें और आंध्र प्रदेश में कुल 25 सीटें हैं।

मतगणना के दौरान इनमें से एक अहम राज्य कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होती दिखाई दी। किसी समय कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली बेल्लारी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार वाई। देवेंद्रप्पा ने 55,707 वोटों से जीत हासिल की। बेंगलरु ग्रामीण लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता डी।के। सुरेश ने 206870 वोट लेकर कब्जा जमा लिया।

बीजापुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्रप्पा ने जेडीएस नेता डॉ। सुनीता देवानंद को 258038 मतों से पराजित कर दिया। कोप्पल लोकसभा सीट से भाजपा के कराडी संगन्ना अमरप्पा ने कांग्रेसी उम्मीदवार के। राजाशेखर को 38,397 वोटों से हराया। हावेरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार उदासी एससी ने कांग्रेस नेता डीआर पाटिल को 1,40,882 वोटों से हरा दिया।