कुरखेड़ा सुरंग विस्फोट मामले में माओवादियों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज 

गढ़चिरोली : समाचार ऑनलाईन – कुरखेड़ा में सुरंग विस्फोट मामले में आखिरकार माओवादिओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । पुराड़ा पुलिस स्टेशन में सभी माओवादिओं के खिलाफ हत्या और देशद्रोह सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया ह ।

महाराष्ट्र दिवस के मौके पर गढ़चिरोली में माओवादिओं ने जवानों पर हमला किया था । इस घटना में 15 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे । इस मामले में अब कंपनी चार के प्रभारी प्रभाकर, भास्कर और दिनकर सहित अज्ञात माओवादिओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ।

महाराष्ट्र दिवस पर माओवादियों ने सी-60 कमांडों जवानों के दल पर आईईडी से विस्फोट किया था । कुलखेड़ा तालुका के जांभुरखेड़ा गांव के पास यह घटना घटी थी ।

गश्ती पर निकले जवानों को वापस लेकर लौट रही दो गाड़ियों पर माओवादियों ने सुरंग विष्फोट करके यह हमला किया था । इस घटना में 15 जवान और एक ड्राइवर मौके पर ही शहीद हो गए थे ।