साल 2019 में ‘क्रिस गेल’ ने लगाए सबसे ज्यादा ‘छक्के’, ‘इतने’ नंबर पर ‘रोहित शर्मा’

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –क्रिकेट के दुनिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा, क्रिस गेल आदि ऐसे खिलाड़ी है जिनका मुकाबला करना आसान बात नहीं है। साल 2019 वनडे के लिहाज से इन सभी का शानदार रहा। टीम इंडिया के कप्तान विराट ने इस साल वनडे क्रिकेट में 1377 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा 1490 रन के साथ पहले स्थान पर रहे। रन बनाने के मामले में विराट कोहली बेशक दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन छक्के लगाने के मामले में वो फिसड्डी साबित हुए। इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में बाजी मारी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने। विराट इस साल वनडे में छक्के लगाने के मामले में टॉप 45 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं है।

गेल ने साल 2019 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया। इस साल उन्होंने 17 वनडे मैचों में कुल 56 छक्के लगाए तो दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मोर्गन रहे जिन्होंने 21 मैचों में 41 छक्के जडे़। जबकि चौथे स्थान पर रोहित रहे जिन्होंने 28 मैचों में 36 छक्के लगाए।

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज –
क्रिस गेल – 17 मैच- 56 छक्के
इयोन मोर्गन – 21 मैच- 41 छक्के
आरोन फिंच – 23 मैच- 36 छक्के
रोहित शर्मा – 28 मैच- 36 छक्के
जोस बटलर – 20 मैच- 32 छक्के