इस उम्र में महिलाओं के शरीर में संबंध बनाने की इच्छा खत्म हो जाती है, जाने रिसर्च में कौन सी बातें सामने आई 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ऑस्ट्रेलिया फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी के रिसर्च करने वालों ने बताया कि महिलाओं की एक खास उम्र के बाद संबंध बनाने की इच्छा खत्म हो जाती है और वह अपने पार्टनर के साथ संबंध एन्जॉय नहीं कर पाती है.  रिसर्चर्स ने 1300 महिलाओं पर रिसर्च किया और बताया कि 45 वर्ष की उम्र के बाद महिलाओं के शरीर में संबंध बनाने की चाहता खत्म हो जाती है और वह संबंध को एन्जॉय नहीं कर पाती है. इसके लिए इस उम्र में महिलाओ के मासिक धर्म के बंद हो जाने को दोषी बताया है, इस उम्र में महिलाओ के शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का निर्माण होना भी बंद हो जाता है।  इस वजह से शरीर में संबंध बनाने की इच्छा खत्म हो जाती है।

यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक जेसन जॉन ने बताया कि 35 की उम्र में ही महिलाओ के शरीर में प्रोजेस्टेरोन का निर्माण काम होने लगता है. इस वजह से उनके शरीर में संबंध बनाने की इच्छा खत्म होने लगती है. लेकिन अगर महिला शारीरिक रूप से फिट है तो उनके शरीर में संबंध बनाने की चाहत 45 से 50 वर्ष तक की उम्र में भी हो सकती है.  यह रिसर्च 1300 महिलाओं पर किया गया. इस दौरान महिलाओ के शरीर में होने वाले बदलाव और उनके पीरियड्स का अध्ययन किया गया इससे साबित हुआ कि 45 वर्ष की उम्र के बाद महिलाओ से संबंध बनाने की इच्छा समाप्त हो जाती है. इस उम्र के बाद महिलाएं गर्भधारण भी नहीं कर पाती है. क्योकि पीरियड आने के बाद गर्भाशय में अंडे का निर्माण नहीं हो पाटा है.