Ind vs WI : पहले टी20 मैच में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

हैदराबाद : समाचार ऑनलाइन – भारत और वेस्टइंडीज के बीच लिमिटेड ओवर की सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है। टीम अपने इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। कल का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी 20 सीरीज के लिए टीम में कुछ बदलाव किए गए थे, लेकिन पहले मुकाबले के लिए अंतिम ग्यारह में किसे मौका मिलता है ये देखने वाली बात होगी। टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवने पहले ही इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं और अब ऐसा माना जा रहा है कि उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ ओपन करने के लिए केएल राहुल उतर सकते हैं।

कप्तान कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और फिर रिषभ पंत बल्लेबाजी कर सकते हैं। हाल ही में श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए घेरलू टी 20 टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि रिषभ पंत पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। इसके अलावा  रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है। अंतिम ग्यारह में दीपक चाहर, मो. शमी और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया जा सकता है।

संभावित भारतीय टीम –
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मो. शमी, युजवेंद्र चहल।

visit : punesamachar.com