एक बार फिर भारत पाकिस्तान पर करेगा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’! सेना ने किया ‘सर्जिकल स्ट्राइक का अभ्यास’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन– पाकिस्तान की लगातार बौखलाहट भरी कार्रवाई को लेकर अब भारतीय सेना अपने आक्रामक रूप में आती दिखाई दे रही है. खबर आ रही है कि भारतीय सेना एक बार फिर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक का धावा बोल सकती है. क्योंकि हाल में सेना द्वारा पाकिस्तान सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सैन्य कार्रवाई का अभ्यास किया गया है.

PAK को जवाब की तैयारी, सेना ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का अभ्यास

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात स्थित पाकिस्तान सीमा में यह सैन्य अभ्यास किया गया है. जहाँ पर यह अभ्यास हुआ है उस स्थान का नाम नालिया (कच्छ जिले) है, यहाँ भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना का महत्वपूर्ण बेस है. बताया जा रहा है कि इस अभ्यास में तीनों सेना- थल सेना, वायुसेना और नौसेना के स्पेशल कमांडो ने बढकर हिस्सा लिया है. ऑर्म्ड फोर्स स्पेशल ऑपरेशन डिविजन (AFSOD)  के इस वॉरगेम्स को ‘स्माइलिंग फील्ड’ नाम दिया गया था.

यहाँ पर तीनों सेना के स्पेशल कमांडो ने जमीन और हवा में युद्ध का अभ्यास किया. साथ ही जानकारी निकलकर आ रही है कि अभी और भी वॉरगेम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कमांडों सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी छोटी से छोटी बारीकियों को सीखेंगे.

PAK को जवाब की तैयारी, सेना ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का अभ्यास

3 साल पहले भी पाकिस्तान की सीमा में घुसकर की थी सर्जिकल स्ट्राइक

ज्ञात हों कि 3 साल (साल 2016) पहले भी हमारी सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह के मार्गदर्शन में पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों और उनके ठिकानों को नेस्तेनाबुत कर दिया था. लेकिन जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान लगातार अपने नापाक इरादों को अंजाम देने में लगा हुआ है. पाक सेना अपने घुसपैठियों को आतंकी मंसूबों के साथ भारतीय सीमा में भेजने की ताक में है. यही नहीं पाक सेना की तरफ से सीजफायर का भी लगातार उल्लंघन किया जा रहा है. हालांकि अभी तक हमारे देश की सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. लेकिन फिर भी पाकिस्तान नहीं समझता  है, तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय सेना एक बार फिर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है.

PAK को जवाब की तैयारी, सेना ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का अभ्यास

visit : punesamachar.com