Indrani Balan Foundation | इंडियन आर्मी और इंद्राणी बालन फाऊंडेशन के डैगर परिवार स्कूल का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया ; कश्मीर के बारामूला में कार्यक्रम सम्पन्न

भारतीय संस्कृति के इतिहास में कश्मीर का योगदान अतुलनीय – पुनीत बालन

 

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – पुणे के ‘इंद्राणी बालन फाऊंडेशन’ (Indrani Balan Foundation) व इंडियन आर्मी की तरफ से कश्मीर के दिव्यांग बच्चों के लिए स्थापित किए गए डैगर परिवार स्कूल का पहला स्थापना दिवस हाल ही में बड़े उत्साह से मनाया गया। स्कूल के छोटे बच्चो का उत्साह बढ़ाने के लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष पुनीत बालन और जान्हवी धारीवाल-बालन इस स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित थे। (Indrani Balan Foundation)

 

 

 

कश्मीर के बारामूला के डैगर परिवार स्कूल में विभिन्न मेडिकल समस्या से जूझ रहे 75 बच्चे है। इस स्कूल का पहला स्थापना दिवस 1 नवंबर को मनाया गया। इस विशेष स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, सोलो डांस आदि विभिन्न कार्यक्रम पेश किए गए। इन विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुति और उनकी उत्साह की वहा मौजूद अभिभावकों और सरकारी अधिकारियों ने प्रशंसा की। इंडियन आर्मी और इंद्राणी बालन फाऊंडेशन द्वारा कश्मीर घाटी में शुरू किए गए इस कार्यक्रम की सभी उपस्थित लोगों ने तारीफ की। इस दौरान डैग़र परिवार स्कूल की मुख्याध्यापिका साबिया फारूक ने प्रथम वार्षिक रिपोर्ट पेश किया। स्कूल के वर्ष भर के कामकाज और प्रगति को देखकर जान्हवी धारीवाल-बालन और पुनीत बालन ने तारीफ की। साथ ही विद्यार्थियों और स्कूल के लिए किए गए मेहनत को लेकर शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।

 

वीएसएम, जीओसी 19 इन्फंट्री डिविजन मेजर जनरल अजय चंदपुरिया ने इस मौके पर बच्चो के अभिभावकों के साथ संवाद किया और स्थानीय नागरिकों के विकास के लिए इंडियन आर्मी के सपोर्ट की तारीफ की। (Indrani Balan Foundation)

 

 

इस कार्यक्रम में बारामूला के उप जिलाधिकारी कार्यालय, सरकारी मेडिकल कॉलेज, बारामूला और शिक्षा विभाग, बारामूला की सहभागिता वाले विभिन्न सरकारी कार्यालय ने समर्थन और प्रोत्साहन दिया। स्कूल के बच्चो के अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की दिल से तारीफ की। इस कार्यक्रम में स्थानीय कश्मीरी नागरिकों ने जितना संभव हुआ इसका हर तरह से सपोर्ट कर वाले इंडियन आर्मी के संकल्प पर लोगों का विश्वास और दृढ़ किया।

 

देश में विभिन्न प्रकार के संगीत और कला की संस्कृति रही है। भारतीय संस्कृति के इतिहास में कश्मीर का काफी बड़ा योगदान है। आज इन बच्चो ने अपने हुनर से देश की समृद्ध संस्कृति का को दर्शन कराया है इसे देखकर हमें काफी खुशी हुई।

– पुनीत बालन, अध्यक्ष, इंद्राणी बालन फाऊंडेशन व पुनीत बालन ग्रुप

 

 

 

Web Title :- Indrani Balan Foundation | 1st Annual Day Function Of The Indian Army Dagger Parivaar School Built By Indrani Balan Foundation

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Rural Police | डेंगू से बारामती की महिला पुलिसकर्मी की पुणे में मौत, दस दिन का शिशु हुआ बेसहारा

Police Personnel Suspended | …इसलिए पुणे शहर पुलिस विभाग के 3 पुलिसकर्मी का आनन फानन में निलंबन

Pune Crime | येवलेवाडी में सवा पांच लाख का गुटखा क्राइम ब्रांच ने जब्त किया