Indrani Balan Foundation | इंद्राणी बालन फाउंडेशन की तरफ से लोणी के ग्रामीणों को मिला एंबुलेंस, उद्यमी पुनीत बालन के हाथों लोकर्पण

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Indrani Balan Foundation |पुणे के इंद्राणी बालन फाउंडेशन व पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आंबेगांव के माजी विद्यार्थी विकास प्रबोधनी व ग्राम पंचायत लोणी को 15 लाख रुपए का एंबुलेंस दिया गया है. इस एंबुलेंस का लोकार्पण इंद्राणी बालन फाउंडेशन के अध्यक्ष उद्यमी पुनीत बालन के हाथों माजी विद्यार्थी विकास प्रबोधनी के अध्यक्ष उदयसिंह वालुंज और सरपंच उर्मिला धुमाल को एंबुलेंस की चाबी सौंपकर किया गया. (Indrani Balan Foundation)

 

पुणे में हुए एक कार्यक्रम यह लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस दौरान पूर्व सरपंच उद्धवराव लंके, सावलेराम नाईक, दिलीप वालुंज, पुनीत बालन ग्रुप के सदस्य चेतन लोखंडे, अशोक आदक पाटिल, राष्ट्रपति पदक विजेता सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी किशन गायकवाड, बालासाहेब गायकवाड, पिंटू पडवल, उद्यमी राजू वालुंज, सुरेश वालुंज, प्रकाश वालुंज, अविनाश वालुंज, नवनीत सिनलकर, मयूर लोखंडे, सोमनाथ कदम, पांडुरंग वालुंज, चंद्रकांत गायकवाड, पुलिस पाटिल संदीप आढाव, बालशिराम वालुंज,सतीश थोरात, सुमित वालुंज आदि उपस्थित थे. (Indrani Balan Foundation)

 

माजी विद्यार्थी विकास प्रबोधनी के अध्यक्ष उदयसिंह वालुंज ने इस मौके पर कहा कि इंद्राणी बालन फाउंडेशन, आरएमडी फाउंडेशन के जरिए लोणी में करोड़ों रुपए खर्च कर भैरवनाथ विद्याधाम विद्यालय का अत्याधुनिक इमारत बनाया जा रहा है. इसके अलावा गांव के पास काम किए जाने से परिसर में प्राकृतिक वाटर स्टॉक में भारी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में गर्मी में होने वाली पानी की किल्लत कम हुई है.

आरएमडी फाउंडेशन की तरफ से परिसर में 7 हजार वृक्षारोपण किया गया.
फाउंडेशन द्वारा दिए गए एंबुलेंस की वजह से दुर्घटना में जख्मी हुए लोगों को समय पर उपचार दिलाने में मदद मिलेगी.
इस एंबुलेंस का उपयोग परिसर के आठ गांव के नागरिक कर पाएंगे. यह जानकारी चेतन लोखंडे ने दी.

 

इस मौके पर लोणी में बैलगाड़ी रेस के लिए घाट बनाने का निवेदन अशोक आदक पाटिल
ने पुनीत बालन को दिया. कार्यक्रम का सूत्र संचालन अविनाश वालुंज ने
किया जबकि उदयसिंह वालुंज ने आभार जताया.

 

Web Title : – Indrani Balan Foundation | pune balan foundation presents an ambulance

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Navi Mumbai ACB Trap | 2 लाख की रिश्वत लेते महिला तहसीलदार मीनल दलवी एंटी करप्शन के जाल में फंसी

Pune Crime | अवैध रूप से गुटखा की ढुलाई करने वाले दो वाहनों पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई ; 18 लाख का माल जब्त

World Diabetes Day | विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन