दिव्यांग आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज करने के मामले में पुलिसवालों पर जांच शुरु

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में विभिन्न मांगों के लिए समाज कल्याण आयुक्तालय के सामने धरना प्रदर्शन करनेवाले आंदोलनकारियों पर पुणे पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। इस मामले में पुणे पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज करनेवाले पुलिस की जांच शुरु की गई है। दिव्यांगों पर किए गए लाठीचार्ज मामले में राज्य विधानमंडल अधिवेशन में मुद्दा उठाया गया था। लाठीचार्ज करनेवाले पुलिस को निलंबित करने की मांग की जा रही है।
सोमवार को, राज्य के विनम्र सदस्य अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पुणे की सामाजिक कल्याण समिति के सामने इकट्ठे हुए। वे सांकेतिक भाषा में एक-दूसरे से संवाद कर रहे थे। बड़ी भगदड़ मचने की संभावना थी और पुलिस सुरक्षा के उपाय हेतू रास्ता बंद किया था। इस दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों में विसंवाद निर्माण होने की वजह से लाठीचार्ज की घटना हुई है। लाठीचार्ज करनेवाले पुलिस की जांच शुरू है। ऐसी जानकारी ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिवाजी बोडखे ने दी।
प्रदर्शनकारी समाज कल्याण आयुक्तालय के सामने खड़े थे। उस समय, उन्होंने मंत्रालय में जाने का फैसला किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। उस समय, कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेट्स को धक्का देते हुए पुलिस पर गिर पड़े।  तनाव और असंतोष की स्थिती के चलते पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की बात को स्पष्ट किया गया। पुलिस परिस्थिती को कंट्रोल में लाने के लिए लाठीचार्ज करने की नौबत आ पड़ी।
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस घटना में अपराध दर्ज नहीं करने के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री ने पुणे पुलिस आयुक्त को एक विस्तृत रिपोर्ट देने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया था।