IPL 2019: इन खिलाड़ियों के नाम रहा ये-ये ट्रॉफी, हुई पैसों की बारिश

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – कल खेलें गए फाइनल मैच में मुंबई ने चेन्नई को 1 से हरा दिया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा। कल के मैच में सीएसकी के हीरो रहे वाटसन ने दमदार 80 रन की पारी खेली। लेकिन, आखिरी ओवर में रन आउट होने के बाद यह मैच चेन्नई हार गई। मुंबई ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती और उन्हें 20 करोड़ का इनाम मिला। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स रनर अप टीम रही। उन्हें इनाम के तौर पर 12.5 करोड़ रुपये मिले।

इन खिलाड़ियों के नाम रहा ये-ये ट्रॉफी –
ऑरेंज कैप –
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 12वें सीजन में दमदार वापसी की और लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। डेविड वॉर्नर के सिर पर ऑरेंज कैप सजी और उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम मिला। वॉर्नर ने इस सीजन में 12 मैच में 692 रन बनाए। इसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल रहा।

पर्पल कैप – इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 26 विकेट लेते हुए वह पर्पल कैप के विजेता रहे। 10 लाख रुपये इनाम मिले।

एमर्जिंग प्लेयर – इस सीजन दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए शुभमन गिल एमर्जिंग प्लेयर बने। उन्हें 10 लाख रुपये इनाम मिला।

तेज अर्धशतक – हार्दिक पंड्या के नाम तेज अर्धशतक रहा। इस सीजन उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। 17 गेंदों में अर्धशतक ठोका था। उन्हें 10 लाख रुपये इनाम मिला।

कैच ऑफ द सीजन – कायरन पोलार्ड को कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। इनाम- 10 लाख रुपये मिले।

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर – सबसे ज्यादा 52 छक्के लगाने वाले आंद्रे रसेल को सुपर स्ट्राइकर का अवॉर्ड मिला। रसेल को हैरियर कार मिली। मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी आंद्रे रसेल चुने गए। तीन अवॉर्ड अपने नाम किये।

स्टाइलिश क्रिकेटर – के एल राहुल को सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर चुना गया, इनाम- 10 लाख रुपये मिले।

गेम चेंजर ऑफ द सीजन – राहुल चाहर को गेम चेंजर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला, इनाम- 10 लाख रुपये मिले।