IPL 2021 | मैच शुरू होने से पहले SRH के टी नटराजन पाए गए कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली (New Delhi News) IPL 2021 | हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दिल्ली (Delhi) और हैदराबाद (Hyderabad) के बीच आज शाम 7.30 बजे से दुबई में आईपीएल (IPL 2021 ) का 33वां मुकाबला खेला जाना है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन (Bowler T Natarajan) आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR test)में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकले हैं. उन्हें बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है.नटराजन करीबी संपर्क में आए हैदराबाद के छह सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है.

स्टार खिलाड़ी नटराजन (T Natarajan) के संपर्क में ऑलरांउडर विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जी, डॉक्टर अंजना वानन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेडकर और नेट बॉलर पेरियास गणेशन थे. नटराजन के करीबी संपर्क में आए सदस्यों सहित बाकी दल का आज आरटी-पीसीआर परीक्षण (RT-PCR test) किया गया जिसके नतीजे निगेटिव आए.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच आज रात का मुकाबला  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में होगा. बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी पुष्टि की है.

 

 

Weather Forecast | महाराष्ट्र में अगले 48 घंटों में मूसलाधार बारिश; मौसम विभाग का पूर्वानुमान