Jalgaon | पार्टी छोड़ने की सजा मेरे दामाद को क्यों? खडसे ने भाजपा से किया सवाल

जलगांव : Jalgaon | ‘मेरे पार्टी छोड़ने की सजा मेरे निर्दोष दामाद को क्यों दी जा रही है, जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। यह सब महाराष्ट्र (maharashtra) की जनता देख रही है। लोग सही समय पर इसका जवाब दिए बिना नहीं रहेंगे, ‘ ऐसी (Jalgaon) चेतावनी राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे (eknath khadse) ने भाजपा (BJP) को दी है।

राष्ट्रवादी का कार्यक्रम आज जलगांव में हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकनाथ खडसे ने ईडी द्वारा उनके खिलाफ की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताई और बीजेपी पर निशाना साधा।

‘हमने कुछ नहीं किया, इसलिए टैक्स नहीं, इससे क्यों डरे, कितनी भी पूछताछ करने दो, हम किसी से नहीं डरते। हालांकि, खडसे ने यह सवाल उठाया है कि एक निर्दोष व्यक्ति को परेशान करना कितना उचित है, जिसका इससे कोई लेना-देना नहीं है।

‘भोसरी एमआईडीसी भूमि मामले में हमारा कोई दोष नहीं है। लेकिन मुझे और मेरे दामाद को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। महाराष्ट्र की जनता सब देख रही है, एकनाथ खडसे ने भाजपा को चेतावनी भी दी कि एक दिन जनता इसका जवाब मांगे बिना नहीं रहेगी।

ईडी से नोटिस मिलने के बाद शरद पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले समेत तमाम नेताओं ने मुझे फोन किया और मुझसे चर्चा की। सभी ने आदरपूर्वक पूछा। इतना पारिवारिक संबंध निभाने वाली पार्टी में आया हूँ, यह देखने के बाद लगता है कि मैं उचित जगह पर आया हूँ, ऐसा एकनाथ खडसे ने कहा।

Pune | दस लाख के दंड की वसूली का फरमान देने वाले मुखिया कौन ? 

कोरोना महामारी में लोग पहले से ही परेशान है।  ऐसे में हर दिन 10 लाख रुपए का दंड वसूल करने के आदेश देने वाले उपायुक्त माधव जगताप (Deputy Commissioner Madhav Jagtap) के पीछे आखिर मुख्य आदमी (pune) कौन है ? उसका नाम घोषित करने की मांग शिवसेना (shivsena) के प्रतिनिधि मंडल ने मनपा आयुक्त विक्रम कुमार (Municipal Commissioner Vikram Kumar) से की है.