जम्मू कश्मीर : आतंकी सगठन  जैश-ए-मोहम्मद  शिवरात्रि पर बड़े आतंकी हमले की फ़िराक में, पुलिस की सारी छुट्टियां रद्द की गई 

श्रीनगर, 17 फरवरी  – शिवरात्रि के मौके पर जम्मू कश्मीर में खूंखार आतंकी सगठन जैश-ए-मोहम्मद बड़े फियादीन हमले की फ़िराक में है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों  पर  बड़ा फियादीन हालमा किये जाने का इनपुट हाथ लगा है. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. 21  फरवरी तक पुलिस अधिकारियो की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार तीन से चार आतंकियों का ग्रुप फियादीन हमला कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैश के कुछ आतंकी पठानकोट, कठुआ और सांबा में घुसपैठ कर सकते है.
लोकल आतंकियों का भी हो सकता है साथ 
मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में कश्मीर के स्थानीय आतंकियों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
साधुओ के भेष में घुसपैठ की कोशिश 
मिली जानकारी के अनुसार आतंकी साधु के भेष में घुसपैठ कर सकते है और शिवरात्रि पर कांवरियों पर भी हमला कर सकते है. इसलिए कांवरियों के जाने के रिश्ते की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जनवरी में पकडे गए थे जैश के 5 आतंकी 
जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश की  एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए जनवरी में 5 आतंकियों को गिरफ्तारत किया था. वे गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की फ़िराक में थे.