Javed Akhtar | जावेद अख्तर ने हिंदुओं को बताया सबसे ‘सहिष्णु बहुसंख्यक’, BJP-RSS संबंधित ‘उस’ विवाद पर भी तोड़ी अपनी चुप्पी

मुंबई (Mumbai News) – जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा तालिबान (Taliban) का समर्थन करने वालों की आलोचना करने वाली टिप्पणी से कुछ दिन पहले काफी हलचल मच गई थी। जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने यह भी कहा था कि जो लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh), विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) का समर्थन करते हैं, वे तालिबान की विचारधारा के हैं। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। इस बीच जावेद अख्तर ने सामना में एक लेख लिखकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक बार फिर अपनी कड़ी राय जाहिर की है।

जावेद अख्तर ने शिवसेना (Shiv sena) के मुखपत्र सामना (Saamana) के लिए आज एक लेख लिखा है। इस लेख में जावेद अख्तर ने कहा है कि दुनिया में सबसे सभ्य और सहिष्णु बहुसंख्या हिंदू हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे लेख में उन्होंने कहा है कि तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान की तुलना भारत से कभी नहीं की जा सकती। उन्होंने भारतीयों को नरम विचारधारा वाला बताया है। इससे पहले अख्तर ने RSS और VHP पर निशाना साधा था।

शिवसेना ने सामना के जरिए ही जावेद अख्तर की तालिबान (Taliban) से जुड़ीं संघ और विहिप पर की गई टिप्पणियों पर सवाल उठाए थे। सामना में प्रकाशित संपादकीय में अख्तर के बयान को हिंदू संस्कृति के लिए अपमानजनक बताया गया था। पार्टी ने लिखा था, ‘…देश में जब-जब धर्मांध, राष्ट्रद्रोही विकृतियां उफान पर आईं, उन प्रत्येक मौकों पर जावेद अख्तर ने उन धर्मांध लोगों के मुखौटे फाड़े हैं। कट्टरपंथियों की परवाह किए बगैर उन्होंने ‘वंदे मातरम्’ गाया है।  फिर भी संघ की तालिबान से की गई तुलना हमें स्वीकार नहीं है। संघ और तालिबान जैसे संगठनों के ध्येय में कोई अंतर नहीं होने की उनकी बात पूरी तरह से गलत है।’

अख्तर ने सामना में लिखा, ‘दरअसल एक ताजा साक्षात्कार में मैंने कहा था, ‘दुनिया में हिंदू सबसे ज्यादा सभ्य और सहिष्णु समुदाय हैं’ मैंने इसे बार-बार दोहराया है और इस बात पर जोर दिया है कि भारत (India) कभी अफगानिस्तान (Afghanistan) जैसा नहीं बन सकता, क्योंकि भारतीय स्वभाव से चरमपंथी नहीं हैं। सामान्य रहना उनके डीएनए में है।’ अख्तर ने आगे कहा कि उनके आलोचक इस बात से नाराज है कि उन्होंने तालिबान और दक्षिणपंथी हिंदू विचारधारा में कई समानताएं बताई हैं। उन्होंने लिखा, ‘यहां कई समानताएं हैं. तालिबान धर्म के आधार पर इस्लामिक सरकार (Islamic Government) का गठन कर रहा है, हिंदू दक्षिणपंथी हिंदू राष्ट्र चाहते हैं। तालिबान महिलाओं के अधिकारों पर रोक लगाना और उन्हें हाशिए पर लाना चाहता है, हिंदू दक्षिणपंथियों ने भी यह साफ कर दिया है कि वे महिलाओं और लड़कियों की आजादी के पक्ष में नहीं हैं।’ इस दौरान उन्होंने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) की तारीफ की है।

हिंदुओं का अपमान करने का आरोप बिल्कुल भी सही नहीं है –

जावेद अख्तर ने आगे कहा- कुछ लोगों ने मुझ पर तालिबान का महिमामंडन करने का आरोप लगाया है। इससे ज्यादा तथ्यात्मक और हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता और मेरे मन में ऐसी मानसिकता वाले लोगों के लिए बस नफरत है। इस विवादित इंटरव्यू के एक हफ्ते पहले, 24 अगस्त, 2021 को, मैंने ट्वीट किया था कि, ‘यह चौंकाने वाला है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दो सदस्यों ने तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर नियंत्रण हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। भले ही बोर्ड उससे दूरी बना ले, वह काफी नहीं है। बोर्ड को सबसे स्पष्ट शब्दों में अपने विचार व्यक्त करने चाहिए। मैं यहां अपने विचार दोहरा रहा हूं। क्योंकि मैं इस झूठे बहाने के पीछे नहीं छिपना चाहता कि मैं मुस्लिम समुदाय के प्रतिक्रियावादी रीति-रिवाजों और प्रथाओं के खिलाफ खड़ा नहीं हूं। उन्होंने मुझ पर हिंदू धर्म और हिंदुओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया है। इसमें सच्चाई का एक टुकड़ा भी नहीं है।

उन्होंने आगे कहा- मेरे साक्षात्कार में, मैं एम. एस. नाजी जर्मनी के लिए गोलवलकर की प्रशंसा और अल्पसंख्यकों को संभालने के नाजी तरीके का जिक्र करने पर भी कुछ लोग मुझसे नाराज हैं। गोलवलकर 1940 से 1973 तक संघ परिवार के मुखिया थे। उन्होंने दो किताबें लिखीं, वी आर अवर नेशनहुड डिफाइंड और ए बंच ऑफ थॉट्स। ये पुस्तकें इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हैं। पिछले कुछ वर्षों में, उनके समर्थकों ने हाथ मिलाने की कोशिश करना शुरू कर दिया है क्योंकि इनमें से पहली पुस्तक गुरुजी द्वारा नहीं लिखी गई थी। इस तरह की अस्वीकृति का कारण यह है कि कट्टरपंथी आज कितने भी बुरे क्यों न हों, वे इस पुस्तक के पाठ का समर्थन करने की हिम्मत नहीं करेंगे। पुस्तक कई संस्करणों में प्रकाशित हो चुकी है। एस. उनके समर्थक अब कहते हैं कि उस समय गोलवलकर का नाम गलत तरीके से छापा गया था। वी आर अवर नेशनहुड डिफाइंड पुस्तक पहली बार 1939 में प्रकाशित हुई थी। गोलवलकर 1973 तक जीवित रहे। पुस्तक के कई संस्करण 1939 और 1973 के बीच, 34 वर्षों की अवधि में प्रकाशित हुए, लेकिन गोलवलकर ने इस बात से कभी इनकार नहीं किया कि उन्होंने पुस्तक लिखी थी। इसलिए, निश्चित रूप से, उनके समर्थकों द्वारा उनके लेखकत्व से इनकार करना राजनीतिक स्वार्थ के अलावा और कुछ नहीं है।

धर्म, जाति और पंथ के आधार पर लोगों को बांटने वाली किसी भी विचारधारा का विरोध करें –

उन्होंने कहा- हां, इस साक्षात्कार में मैंने संघ परिवार के कुछ संगठनों पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है। मैं किसी भी विचारधारा का विरोध करता हूं जो लोगों को धर्म, जाति और पंथ के आधार पर बांटती है और मैं ऐसे किसी भी भेदभाव का विरोध करने वाले हर व्यक्ति के साथ खड़ा हूं। शायद इसीलिए 2018 में मुझे भारत के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक, वाराणसी के ‘संकटमोचन मंदिर’ में आमंत्रित किया गया था, और इससे भी अधिक अभूतपूर्व, मुझे ‘शांति दूत’ की उपाधि और ट्रॉफी दी गई थी। मुझे मंदिर के अंदर भाषण देने का भी मौका दिया गया। मेरे जैसे नास्तिक के लिए यह एक बहुत ही दुर्लभ सम्मान है, ”जावेद अख्तर ने लेख के अंत में कहा।

 

 

Satara | उदयन राजे के खिलाफ कौन होगा उम्मीदवार? सबकी नजर NCP पर

Pune | पुणे में चाचा-भतीजे के गैंग दवारा ‘मुलशी पैटर्न’ से  कब्जाई 113 एकड़ जमीन मुक्त कराई