झारखंड चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में पिछड़ते नजर आ रही बीजेपी, जेएमएम लीड पर

जमशेदपुर : समाचार ऑनलाइन – झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आज नतीजों का दिन है। झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए मतदान के आज परिणाम आएंगे, जिसके लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। आज के नतीजों से यह साफ हो जाएगा राज्य में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी या कांग्रेस गठबंधन की सरकार होगी।

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। रुझानों में बीजेपी पिछड़ते नजर आ रही है। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस सात सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। मौजूदा समय में जेएमएम गठबंधन 32, बीजेपी 18, आजसू 04, जेवीएम 02, अन्य 03 सीटों पर आगे चल रही है।

बीजेपी ने किया 65+ का दावा –
वोटों की गिनती से ठीक पहले बीजेपी प्रवक्ता जफर इकबाल ने दावा किया कि झारखंड में बीजेपी 65 के आस-पास सीटें जीतने जा रही है। हालांकि एग्जिट पोल में बीजेपी का हालत काफी खराब होती दिख रही है जहां उससे हाथ से सत्ता जाने का अनुमान है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भले ही हमें पोल में कम सीटों का अनुमान हो लेकिन इस बार फिर से सूबे में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

Visit : punesamachar.com