जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बने

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – जेपी नड्डा को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। आगामी संगठन के चुनाव जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होंगे। फिलहाल अमित शाह ही पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। नई सरकार में गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह अध्यक्ष पद छोड़ेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आगामी महाराष्ट्र सहित तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव शाह के नेतृत्व में लड़ने का पार्टी ने फैसला लिया है।

इसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की अटकलों को हवा मिली थी। नड्डा के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर चयन से इस पर मोहर लगी है। इस साल दिसंबर तक नड्डा इस पद पर बने रहेंगे। बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा भारत के वरिष्ठ सदन राज्यसभा के सदस्य हैं ।पटना में 1960 में जन्मे जगत प्रकाश नड्डा ने बीए और एलएलबी की परीक्षा पटना से पास की और शुरु से ही वे एवीबीपी से जुड़े हुये थे। वे पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गये थे।

उसके बाद वे राज्य और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं।वे 1994 से 1998 तक विधानसभा में पार्टी के नेता भी रहे।
इसके बाद वे दुबारा 1998 में फिर विधायक चुने गये। इस बार उन्हें स्वास्थ्य और संसदीय मामलों का मंत्री बनाया गया। 2007 में उन्हें फिर से चुनाव जीतने का अवसर मिला और प्रेम कुमार धूमल की सरकार में उन्हें वन-पर्यावरण, विज्ञान व टेक्नालॉजी विभाग का मंत्री बनाया गया।2012 में जेपी नड्डा को राज्यसभा का सांसद चुना गया। उन्हें मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान सौंपी गई।