‘इस’ गाने पर डोनाल्ड ट्रंप को डांस करना चाहते हैं कैलाश खेर, बोले- मेरा बस चले तो…

मुंबई: समाचार ऑनलाइन-  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं. सबसे पहले गुजरात पहुंचने के बाद ट्रंप मोटेरा स्टेडियम  में ‘नमस्ते ट्रंप’ इवेंट के अंतर्गत विभिन्न सांस्क्रतिक कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठाएंगे. यहां पर सुफी गायक कैलाश खेर भी विशेष परफोर्मेंस देंगे.

इस बारे में बात करते हुए खेर ने ट्रंप को डांस कराने की इच्छा जाहिर कर दी. कैलाश खेर ने कहा कि, ‘ अगर मेरा बस चले तो मैं अगड़ बम-बम लहरी पर ट्रम्प को भी नचाऊं.’ कैलाश का यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि खेर ने ट्रंप के स्वागत के लिए खास ‘नमस्ते’ सॉंग तैयार किया है. इसके अलावा वे उनके हिट ‘जय जयकारा स्वामी देना साथ हमारा’ व ‘अगड़ बम-बम लहरी’ जैसों गीतों पर परफॉर्म करते नजर आएँगे. इस वक्त स्टेडियम में करीब 1.25 लाख लोग मौजूद रहेंगे. इनमें कई हस्तियाँ भी शामिल हैं.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे ताजमहल का दीदार भी करेंगे.