Kartiki Ekadashi | औरंगाबाद के दंपति को महापूजा का सम्मान ; उपमुख्यमंत्री के हाथों पांडुरंग की सपत्नी महापूजा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Kartiki Ekadashi | कार्तिकी एकादशी के मौके पर पंढरपुर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के हाथों सुबह के वक्त विठ्ठल रुक्मिणी की महापूजा की गई. इस दौरान औरंगाबाद के वारकरी उत्तमराव सालुंखे और कलावती सालुंखे को महापूजा का सम्मान मिला. कार्तिकी एकादशी को उपमुख्यमंत्री के साथ विठ्ठल के सरकारी महापूजा के वक्त सम्मान के वारकरी के तौर पर दर्शन की लाइन से ही भक्त का चयन किया जाता है. इस वर्ष यह सम्मान उत्तमराव माधवराव सालुंखे (58) और कलावती उत्तमराव सालुंखे (55, शिरोडी खुर्द, फुलंबी, जिला औरंगाबाद ) को मिला है. ये पति पत्नी पिछले 50 वर्षों से विठुरा की यात्रा कर रहे है. (Kartiki Ekadashi)

 

कार्तिकी यात्रा के उपलक्ष्य में श्री विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर समिति की तरफ से नामदेव पायरी,
विठ्ठल सभामंडप, विठ्ठल व रुक्मिणी माता के गर्भगृह में सुंदर व आकर्षक फूलों की सजावट की गई है.
इससे पूर्व महापूजा के लिए मंदिर में आने से पूर्व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और
अमृता फडणवीस वारकरियों के सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने भजन में शामिल होकर गुब्बारे का किनारा पकड़ रखा था.

 

Web Title : – Kartiki Ekadashi | A couple from Aurangabad became the champions of Mahapuja; Consort Mahapuja of Panduranga by the Deputy Chief Minister

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Fire News | पुणे के वडगांव शेरी में गोदाम में लगी भीषण आग, सिलेंडर के विस्फोट से परिसर दहला

CCL | सीसीएल ने पुणे में प्‍लांट-बेस्‍ड मीट प्रॉडक्ट्स की रेंज लॉन्च की

Pune Crime | शराबी बेटे के सिर पर कुल्हाडी से हमला कर पिता ने की हत्या, मावल की घटना