‘केबीसी’ के नाम पाक से चल रहा था ठगी का अड्डा, 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। ठगी का यह अड्डा दिल्ली या भारत से नहीं, बल्कि पाकिस्तान से चलाया जा रहा था। दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने गिरोह के तीन ठगों को दबोच लिया है। इनसे आगे की पूछताछ जारी है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब केबीसी के नाम पर ठगी का कोई रैकेट पकड़ा गया है। देश में इससे पहले भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शामिल कराने, उसमें बतौर मेहमान मोटी रकम ऐंठे जाने के मामले सामने आते रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, लेकिन यह पहला मौका है, जब ठगों ने केबीसी के नाम पर ठगी करने के लिए अड्डा पाकिस्तान में बनाया है। फिलहाल पाकिस्तान से ठगी से इस अड्डे को चलाने का भंडाफोड़ दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध निंयत्रण शाखा ने किया है।