Kiran Gosavi | एक दिन की पुलिस हिरासत में किरण गोसावी

पुणे (Pune News) : किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को आज एक दिन की पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया गया। यह फैसला (Kiran Gosavi) पुणे प्रथम न्याय दंडाधिकारी (Pune First Magistrate) ने सोमवार को  सुनाया।

 

किरण गोसावी (Kiran Gosavi) की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें सोमवार को पुणे की एक अदालत (Pune Court) में पेश किया गया। पुलिस ने हिरासत की मांग करते हुए यह कहा कि किरण गोसावी ने फेसबुक का पासवर्ड और डेटा डिलीट कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसे वापस लाने के लिए उसे 1 दिन की पुलिस हिरासत (Police Custody) दी जानी चाहिए।

 

सचिन पाटिल (Sachin Patil) नाम से फेक आईडी (Fake ID) बना कर किरण गोसावी इस्तेमाल कर रहा था और उसके पास से एक लाख रुपये जब्त किए गए।  अपनी गिरफ्तारी (Arrest) से पहले उसने कुछ डाटा डिलीट किया है, उसे वापस पाने के लिए सोशल मीडिया एक्सपर्ट (Social Media Expert) की मदद ली जाएगी।

 

Kranti Redkar | ड्रग्स मामले में बहन पर आरोप, क्रांति रेडकर ने दिया बयान

Nawab Malik | क्रांति रेडकर की बहन पर पुणे में ड्रग्ज केस ? नवाब मलिक के नए ट्वीट से फिर  मची खलबली

Devendra Fadnavis | ये नाच गाने  में मग्न है और हमें बता रहे है …… फडणवीस का धनंजय मुंडे पर तीखा हमला