Kirit Somaiya | पवार परिवार के दामाद मोहन पाटिल का करोड़ों का लेन-देन; किरीट सोमैया का आरोप

मुंबई (Mumbai News) : भाजपा (BJP) के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने अजित पवार (Ajit Pawar) पर और उनके परिवार पर आरोप लगाया है। ठाकरे सरकार (Thackeray Government) में उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आर्थिक लेनदेन आश्चर्य करनेवाला है। इसके अलावा पवार परिवार के दोस्त, बिल्डर की ओर से अजित पवार और उनके परिवार के खाते में करोड़ों रुपये की बेनामी आवक होने की जानकारी किरीट सोमैया ने दी है। साथ ही मोहन पाटिल (Mohan Patil) जरंडेश्वर शूगर फैक्ट्री (Jarandeshwar Sugar Factory) के मालिक हैं। पवार परिवार के दामाद और अन्य सदस्यों के खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर होने की चौंकानेवाली जानकारी सोमैया (Kirit Somaiya) ने ट्विटर के माध्यम से दी है।

 

अजित पवार, सुनेत्र पवार, बेटा पार्थ पवार, मां आशाताई अनंतराव पवार, बहन विजया मोहन पाटिल, दामाद मोहन पाटिल के बैंक खाते में बेनामी लेनदेन पाया गया है। साथ ही पिछले 19 दिन आयकर विभाग और अब ईडी ने छापा (ED Raid) और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। 2 हजार 50 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति सामने आई है। साथ ही 184 करोड़ रुपये नगदी, गहने, आर्थिक लेनदेन के कागजात आदि इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के हाथ लगा है, यह जानकारी किरीट सोमैया ने दी है।

 

इसके अलावा जरंडेश्वर शूगर कारखाना, दौंड शूगर कारखाना, श्री अंबालिका शूगर प्रा. लि. व अन्य कंपनी का आर्थिक लेनदेन हुआ है। अजित पवार (Ajit Pawar) परिवार के, समूह के विभिन्न कंपनी के साथ किया गया हेराफेरी सामने आ रहा है।

 

  1. गुरु कमोडिटी सर्विसेज प्रा. लि.
  2. स्पार्कलिंग सॉइल प्रा. लि.
  3. नॉन-कॉन एनर्जीज (इंडिया) प्रा. लि.
  4. फायर पॉवर मार्केटिंग (इंडिया) प्रा. लि.
  5. आर्या एग्रो बायो एंड हर्बल्स प्रा. लि
  6. जय एग्रोटेक प्रा. लि.
  7. कल्प वृक्ष प्रमोटर्स प्रा. लि.
  8. सूर्यकिरण एग्रो इस्टेट्स प्रा. लि.
  9. ओंकार रियल्टर्स एंड डेवलपर्स
  10. शिवालिक बिल्डर्स प्रा. लि.
  11. ओंकार रियल्टर्स प्रा. लि.
  12. जरंडेश्वर शूगर मिल्स प्रा. लि.
  13. गूफी ग्राफिक्स प्रा. लि.
  14. गोयल गंगा एस्टेट एंड प्रॉपर्टीज प्रा. लि.

कई अनेक कंपनियों के आर्थिक लेनेदेन के अंतर्गत ट्रांसफर किए पैसे बेनामी है। संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering.) के लिए कंपनी के लेयर/सीडी तैयार करना, करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप किरीट सोमैया ने किया है। अजित पवार ने नामी/बेनमी संपत्ति के लिए पवार परिवार के दामाद मोहन पाटिल का उपयोग किया है, ऐसा दिख रहा है। ईडी (ED) और आयकर की जांच शुरू है।

 

Sanjay Raut | भाजपा के लोग जंगल में रहते हैं क्या? उनके सारे संपत्ति वैध हैं क्या ? संजय राउत का हल्लाबोल