गरीबों को खाना खिलाने वाले ‘रोटी बैंक’ के संस्थापक किशोर तिवारी का कोरोना से निधन

वाराणसी : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। लगभग सभी राज्यों में नए मामलों की संख्या में तेजी आ रही है। पिछले 2 दिनों से 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे है। हर दिन 1 हजार से ज्यादा मौतें हो रही है। इस बीच गरीबो के मसीहा वाराणसी में रोटी बैंक की स्थापना करके गरीबों का पेट भरने वाले किशोरकांत तिवारी का निधन हो गया।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गयी। किशोर को पहले टायफाइड हुआ था। बाद में उन्हें कोरोना हो गया। फिर 10 दिन में हालात और बिगड़ गए और उनका निधन हो गया। बता दें कि वह मूल रूप से बिहार के सासाराम निवासी थे। वाराणसी में रहकर वह सामाजिक कार्य कर रहे थे।  साल 2017 में उन्होंने वाराणसी में रोटी बैंक की शुरुआत की थी।

वह शहर में शादी विवाह, बर्थ डे, तेरही, पार्टी और दूसरे मांगलिक कार्यक्रमों में बचे भोजन को जुटाने के बाद विभिन्न इलाकों में घूमकर गरीबों में बांटते थे। हाल ही में उन्होंने रामनगर में एक रसोइए की शुरुआत की थी, जहां खाना बनाने के बाद वह लोगों में वितरित करते थे। वह अपने साथियों के साथ नियमित तौर पर गरीबों में भोजन वितरित करते थे।