Kolhapur Crime | रिश्तेदारों के WhatsApp पर गुड बाय का मैसेज डालकर युवती की हत्या, युवक द्वारा जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास; कोल्हापुर की चौकाने वाली घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Kolhapur Crime | परिवार के लोगो के व्हाट्सएप ग्रुप पर गुड बाय का मैसेज डालकर एक युवक ने अपने रिश्तेदार युवती को पन्हाळा तालुका के गिरोली घाट ले जाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मृत युवती का नाम ऋतुजा प्रकाश चोपडे (21, नि. खोतवाडी, इचलकरंजी) है। जबकि हत्या करने वाले युवक का नाम कैलाश आनंदा पाटिल (28, नि. लिंगनूर ता़ कागल) है । उसका सीपीआर हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। (Kolhapur Crime)

 

ऋतुजा और कैलाश रिश्तेदार होने के कारण एक दूसरे को जानते थे। कैलाश केमिकल सप्लाई का काम करता है। जबकि ऋतुजा बी एस सी कर रही थी। पिछले दो साल से उनकी शादी की चर्चा चल रही थी। लेकिन शादी का कुछ रिश्तेदारों द्वारा विरोध किया जा रहा था। इस वजह से शादी में देरी हो रही थी। कैलाश ने ऋतुजा को मंगलवार को मिलने बुलाया था।

 

इसके बाद दोनों कार से गिरोली घाट गए। वहा पर शादी को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
इसकी वजह से कैलाश ने ऋतुजा की हत्या कर दी।
इसके बाद दोनों के रिश्तेदारों के व्हाट्सएप ग्रुप पर गुड बाय का मैसेज भेजा।
इसके बाद खुद जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। (Kolhapur Crime)

कैलाश द्वारा ग्रुप पर डाले गए मैसेज को पढ़कर युवती के घर वाले पेठवडगाव पुलिस स्टेशन पहुंचे।
इसके बाद पुलिस ने मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर गिरोली घाट पहुंची।
पुलिस ने कैलाश को उपचार के लिए सीपीआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

 

Web Title :- Kolhapur Crime | A young woman was killed by sending a ‘goodbye’ message on relatives’ WhatsApp; A young man tried to commit suicide by drinking poison, a shocking incident in Kolhapur

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Rural Police | डेंगू से बारामती की महिला पुलिसकर्मी की पुणे में मौत, दस दिन का शिशु हुआ बेसहारा

Police Personnel Suspended | …इसलिए पुणे शहर पुलिस विभाग के 3 पुलिसकर्मी का आनन फानन में निलंबन

Pune Crime | येवलेवाडी में सवा पांच लाख का गुटखा क्राइम ब्रांच ने जब्त किया