Kothrud Assembly Election 2024 | पुलिस की मदद के लिए तीसरी आंख! अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कोथरूड पुलिस की मदद के लिए आए चंद्रकांत दादा पाटिल

Chandrakant Patil

file photo

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Kothrud Assembly Election 2024 | शहर का विकास होने पर समस्या बढ़ जाती है और भीड़ बढ़ने पर अपराध बढ़ते है. विकास की राह पर बढ़ रहे शहर में मामूली अपराध को रोकना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बन गई है. राज्य के कई शहरों में यह समस्या पैदा हुई है. पुणे और कोथरूड इसका कैसे अपवाद हो सकते है? (Kothrud Assembly Election 2024)

लेकिन अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कोथरूड पुलिस की कोथरूड के विधायक चंद्रकांत दादा पाटिल ने मदद की है. बढ़ता अपराध पुलिस का बड़ा सरदर्द बन गया है. अपराध करने और पड़ोसी राज्य में फरार हो जाना यह नया आपराधिक फंडा है. किसी तरह का सबूत नहीं होने पर अपराधी खुलेआम घूमते है और उन्हें गिरफ्तार करना पुलिस के लिए असंभव हो जाता है. लेकिन कोथरूड के अपराधियों पर नजर रखने और पुलिस के सहयोग के लिए चंद्रकांत दादा पाटिल के जरिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.

अब 24 घंटे कैमरे की बारीक नजर में कोथरूड का प्रत्येक घटनाक्रम होता है. इससे पुलिस को मदद मिली है. साथ ही इससे अपराध पर बड़े पैमाने पर अंकुश लगा है. इसकी वजह से आम कोथरूडकर खुलेआम सड़क पर घूमते है.

Parvati Assembly Election 2024 | ‘निर्वाचन क्षेत्र की जनता विजयी की तूरही बजाएगी, अश्विनी कदम का विश्वास, पदयात्रा में महिलाओं की उल्लेखनीय सहभागिता

Hadapsar Assembly Election 2024 | महायुति के ‘पुरंदर’ की लड़ाई का रायता ‘हडपसर’में फैलने की आशंका!

Sharad Pawar News | ‘आपको धमकाते है तो मुझे बताए’, शरद पवार भड़के; कहा,” मुझे उस रास्ते में जाना नहीं है, लेकिन…”


You may have missed