केआईवाईजी (एथलेटिक्स) : यादव की चुनौती को तैयार हैं हेग्स्तिे

पुणे (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – आंध्र प्रदेश के भरत यादव और महाराष्ट्र के करण हेग्स्तिे यहां शिव छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गुरुवार से शुरू हो रही 100 मीटर दौड़ में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे। अंडर-17 वर्ग में इन दोनों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

गुरुवार को ही हैमर थ्रो में सतारा की स्नेहा जाधव और गोलाफेंक में पूनम राओराने भी अपने-अपने वर्ग में जीत की मुख्य दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेंगी। यह दोनों जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकी हैं।

वहीं अंडर-21 में 100 मीटर में निसार अहमद के खेलने पर संशय है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के राहुल शर्मा और केरल के अभिनव चालांग्डे के बीच रोचक प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है।

दो बार के एशियन जूनियर 400 मीटर चैम्पियन जिसना मैथ्यू और उत्तराखंड के अनू कुमार तथा महाराष्ट्र के ताइ बामहाने पर भी सभी की नजरें होंगी। ट्रैक एंड फील्ड में 29 राज्यों तथा सात यूनियन टैरिटरी के 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।