बुझे हुए चेहरों से अपनी ‘लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती’ का स्वागत न करें : पंकजा मुंडे

पिंपरी। समाचार ऑनलाईन- बेटियों को लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती जैसे कई रूपों से पहचाना जाता है, उनकी पूजा की जाती है। मगर जब वही ‘लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती’ अपने घरों में जन्म लेती हैं तो उनका स्वागत बुझे हुए चेहरों के साथ किया जाता है। बेटियों को कम न समझें, उनका आत्मविश्वास बढ़ाएं। वे किसी से कम नहीं हैं, उन्हें केवल सही अवसर मिलना चाहिए। यह अपील राज्य की महिला व बालविकास मंत्री पंकजा मुंडे ने शुक्रवार की शाम भोसरी में इंद्रायणी थड़ी मेले के उदघाटन समारोह में की।

शिवांजली सखी मंच और महेशदादा स्पोटर्स फाऊंडेशन द्वारा आयोजित ‘इंद्रायणी थडी’ मेला का उदघाटन उनके हाथों किया गया। इस मौके पर विधायक व भाजपा शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप, तलेगांव नगरपालिका के उपनगराध्यक्ष सुनील शेलके, विधायक महेश लांडगे, महापौर राहुल जाधव, प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाडे, संयोजिका पूजा महेश लांडगे, पूर्व महापौर नितीन कालजे, भाजपा प्रवक्ता अमोल थोरात, प्रदेश महिला कमिटी सचिव उमा खापरे, स्थायी समिती अध्यक्षा ममता गायकवाड, महिला व बाल कल्याण समिती अध्यक्षा स्विनल म्हेत्रे, शिक्षा समिति अध्यक्षा सोनाली गव्हाणे, प्रभाग अध्यक्षा भीमाताई फुगे, नम्रता लोंढे उपस्थित थे।

मुंडे ने अपने भाषण में विधायक महेश लांडगे के उपक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि, पिछले विधानसभा चुनाव में लांडगे भाजपा के साथ नहीं थे। मगर चुनाव जीतने के बाद वे भाजपा के सहयोगी सदस्य बन गए। अब वे हमारे साथ ही रहेंगे, हम उन्हें पूरी ताकत देंगे, यह घोषणा भी उन्होंने की। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, काँग्रेस और राष्ट्रवादी काँग्रेस को बीते 70 सालों में सादे स्वच्छता गृह तक का निर्माण करने में असफलता मिली। मगर हमने पूरे राज्य को स्वच्छता गृह युक्त बनाया। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे इसके लिए दलालों को निकाल बाहर करने जैसे ठोस उपाय किये।

इस समारोह में महिला व बालविकास मंत्री पंकजा मुंडे के हाथों सत्यभामा देशमाने, ज्योती पठानिया, सुमन सहाणे, पुष्पा ढगे, ब्रह्मकुमारी बहनजी को राजमाता जिजाऊ आदर्श माता पुरस्कार, नीलिमा जाधव, ओवी सातपुते, विद्या पाटील, गिरीजा लांडगे, सुमन पवले, शुभांगी शिंदे, राष्ट्रसेविका समिती को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई शौर्य पुरस्कार, सुरेखा सुकाले, यशोदा पवार, डॉ. सुजाता गायकवाड, स्मिता काले, नेत्रा तेंडुलकर, अंकिता तेंडुलकर, रत्ना पाटील को सावित्रीबाई फुले शिक्षण प्रसारक पुरस्कार, भारतीय स्त्री शक्ती जागरण, सारिका पवार-बडगुजर, सुखदेवी नाटेकर, ज्योत्स्ना मावले कासार, पूनम गोसावी, राजेश्री घागरे को अहिल्यादेवी होलकर समाजभूषण पुरस्कार और मंदाकिनी ठाकरे, सविता सालुंखे, अक्षता पाताडे, डॉ. तृप्ती परदेशी, एड कविता स्वामी को रमाबाई आंबेडकर त्यागमूर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।