लालू अभी जेल में ही रहेंगे, जमानत  11 दिसंबर तक टली  

रांची. ऑनलाइन टीम : झारखंड के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत फिर टल गई है। तीन मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है।  चौथे मामले में जमानत न मिलने की वजह से वे जेल में बंद हैं। इस मामले पर अब अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी। जमानत याचिका में लालू प्रसाद यादव ने लिखा कि वे कई बीमारियों से ग्रसित हैं और दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में उनको दी गई सजा में से हिरासत की आधी अवधि पूरी हो गई है। इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का फिलहाल रांची रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है । 24 मार्च 2018 को लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार गबन मामले में सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी। चारा घोटाला मामलों में लालू प्रसाद यादव को सात-सात साल की कुल 14 साल की सजा सुनाई गई थी। बता दें कि लालू पर चारा घोटाला के पांच मामले चल रहे हैं। इन पांच मामलों में से चार मामलों में लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट की ओर से सजा सुनाई जा चुकी है। वहीं पांचवां मामला दुमका कोषागार से जुड़ा हुआ है, जिस पर  सुनवाई टल गई है।

बीते कुछ दिनों में लालू यादव सुर्खियों में बने हुए हैं। बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया कि लालू यादव ने जेल से बीजेपी विधायक को फोन कर लालच दिया, इस मामले में अब एफआईआर भी दर्ज हुई है। इसी के बाद लालू यादव को रांची में बंगले से वापस अस्पताल भेजा गया था।