एक्सप्रेस हाइवे पर गिरी चट्टान; यातायात प्रभावित

पिंपरी : संवाददाता – बारिश का कहर लगातार जारी है। रविवार के तड़के पुणे-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर खंडाला घाट के आडोशी टनल के पास चट्टान ढह गई। इस हादसे में किसी हताहत की खबर नहीं है लेकिन इसके चलते मुंबई की ओर जाने वाली यातायात खासे तौर पर प्रभावित रही।

शनिवार से लोणावला व खंडाला घाट परिसर में जोरदार बारिश शुरू है। देर रात में तो बारिश के साथ तूफानी हवाएं भी चलती रही। इसके चलते खंडाला घाट के आडोशी टनल के पास पहाड़ी की चट्टानों का कुछ हिस्सा गिरकर एक्सप्रेस हाइवे पर आ गिरा। इससे मुंबई की ओर जानेवाली ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई थी।

जिस वक्त चट्टानें गिरी तब सौभाग्य से वहां कोई वाहन नहीं था। इस हादसे में किसी हताहत की खबर नहीं है हालांकि इसका विपरीत असर एक्सप्रेस हाइवे की ट्रैफिक की रफ्तार पर नजर आया। इसकी जानकारी मिलते ही खोपोली बोरघाट पुलिस व आयआरबी की मदद यंत्रणा, हादसाग्रस्तों की मदद के लिए आनेवाली सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद चट्टानों के हिस्सा हटाकर ट्रैफिक सुचारू बनाया जा सका।