Latur | बेटे की शाही शादी के खर्च से बचते हुए 22 जोड़ियों का बसाया संसार ; लातूर में सम्पन्न हुआ अनूठा विवाह समारोह
लातूर : लातूर (Latur) में एक अनूठा विवाह समारोह (Unique Wedding Ceremony) सम्पन्न हुआ। यहां के एक सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) ने अपने बेटे की शादी में अनावश्यक खर्च से बचते हुए अन्य 22 जोड़ियों का विवाह करवाया है। इतना ही नहीं इन जोड़ियों को संसारउपयोगी सामान भी दिए गए। लातूर (Latur) में फ़िलहाल इस शादी समारोह की जोरदार चर्चा हो रही है। कई लोगों ने उनकी इस कार्य की प्रशंसा की है।
इस सामाजिक कार्यकर्ता का नाम सरफराज मणियार (Sarfaraz Maniyar) है। कुछ दिनों पहले सरफराज ने बेटे की शादी तय की थी। किसान और बिल्डर सरफराज मणियार ने अपने बेटे की शादी में होने वाले अनावश्यक खर्चों को टाल दिया। उन्होंने शहर की 22 गरीब मुस्लिम जोड़ियों की शादी कराई है। उनके दवारा आयोजित इस विवाह समारोह की लातूर में जमकर चर्चा हो रही है। कई लोगों ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सफरज ने बताया कि बेटे की इच्छा थी कि इस तरह का विवाह समारोह कराया जाए। उसकी इच्छा अनुसार इस विवाह समारोह (Wedding Ceremony) का आयोजन किया गया था। कहा जाता है कि अमीर हो या गरीब मुस्लिम धर्म (muslim religion) में सादगी से शादी होती है। इसके बावजूद कुछ लोग काफी बड़ी शादियां करते है। लेकिन हमने बेटे की शादी में होने वाले अनावश्यक खर्च से बचते हुए इस सामूहिक विवाह समारोह (Mass Marriage Ceremony) का आयोजना किया था। इस शादी में जिले के बाहर के कई लोग शामिल हुए थे।
कोरोना संक्रमण की वजह से व्यवसाय और नौकरी में कमी आने से कई लोगों का आर्थिक (Economic) गणित बिगड़ गया है। ऐसे लोगों के लिए बेटे या बेटी की शादी करना कठिन काम हो गया है। लेकिन सरफराज मणियार (Sarfaraz Maniyar) ने समाज के जरूरतमंद लोगों की जरूरत को समझा और सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए यह विवाह समारोह (Wedding Ceremony) सम्पन्न कराया। लातूर जिले में फ़िलहाल इस अनूठी शादी की काफी चर्चा हो रही है।
Pune | दिवाली में पुणे स्टेशन पर अपनों को छोड़ने आना पड़ेगा महंगा