एक्सप्रेस हाइवे की दुर्दशा पर भड़के विधायक लक्ष्मण जगताप 

अधिकारियों और रिलायंस कंपनी को हड़काया  
पिंपरी। संवाददाता – पूरे देश में सबसे पहले एक्सप्रेस हाइवे के तौर पर परिचित पुणे- मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों की भारी आवाजाही से उसके रास्ते और सर्विस रोड दुर्दशा का शिकार बन गए हैं। इस बारे राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण से लगातार शिकायतों के बाद भी देखभाल- दुरुस्ती की सुध नहीं ली जा रही। नतीजन शुक्रवार को भाजपा के शहराध्यक्ष और विधायक लक्ष्मण जगताप ने प्राधिकरण और एक्सप्रेस हाइवे की देखभाल- दुरुस्ती का ठेका पाने वाली रिलायंस कंपनी के अधिकारियों के साथ पिंपरी चिंचवड़ शहर से गुजरने वाले एक्सप्रेस हाइवे के हिस्से का मुआयना किया। इतना ही नहीं रास्ते की दुर्दशा और सुशोभीकरण के लंबित काम को लेकर उन्हें कड़ी फटकार लगाई। अधिकारियों ने उन्हें एक माह के भीतर सारे काम निपटाने का भरोसा दिलाया।
देश के पहले एक्सप्रेस हाइवे पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे के छह लेन के चौड़ीकरण का ठेका रिलायंस कंपनी को मिला है। इसका वाकड से रावेत-किवले तक का हिस्सा पिंपरी चिंचवड शहर से गुजरता है। इस हिस्से में एक्सप्रेस वे के रास्ते और सर्विस रोड दुर्दशा का शिकार बने हैं। इसके दोनों तरफ कोई सुशोभीकरण का काम नहीं किया गया है। सर्विस रोड का निर्माण भी हीन दर्जे का है, इससे वाहनचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए भाजपा विधायक और शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप ने आज राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण और रिलायंस कंपनी के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। साथ ही उनके समेत एक्सप्रेस वे का निरीक्षण भी किया।
इसकी दुर्दशा देखकर वे भड़क उठे और उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही काम के दर्जे को लेकर कोई समझौता न करने को लेकर उन्हें चेताया। भूतपूर्व नगरसेवक विनायक गायकवाड़ भी उनके साथ थे। पुणे-मुंबई महामार्ग की देखभाल, ग्रेड सेपरेटर से सटे हिस्से में सुशोभीकरण करणे, सर्विस रोड का निर्माण आदि का मुआयना विधायक जगताप ने किया। सड़क विकास प्राधिकरण को भी इस दुर्दशा और आधार में लटके सुशोभीकरण के काम से अवगत कराया गया। इस पर रिलायंस कंपनी के मुख्य महाप्रबन्धक बीके सिंह ने उन्हें एक माह के भीतर दुर्दशा सुधार कर सुशोभीकरण का काम पूरा करने का भरोसा दिलाया।