LGBTQIA+ Community – Pride Parade In Pune | मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के ‘अभिमान पद यात्रा में शामिल हो

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – LGBTQIA+ Community – Pride Parade In Pune | हर वर्ष दुनियाभर में जून महीने में ‘एलजीबीटीक्यूआईए+’ समुदाय का अभिमान पदयात्रा (प्राइड परेड्स) आयोजित किया जाता है. इस बार पुणे के ‘युतक’ संस्था के अभिमान पदयात्रा में महाराष्ट्र का मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय और जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय, पुणे शामिल हो रहा है.(LGBTQIA+ Community – Pride Parade In Pune)

चुनाव व्यवस्था के अभिमान पदयात्रा में शामिल होने का यह पहला मामला है. यह पदयात्रा ४ जून की शाम चार से पांच बजे के दौरान संभाजीराजे गार्डन – डेक्कन बस स्टैंड, गुड लक चौक – एफसी गेट – शिरोले रोड – संभाजीराजे गार्डन मार्ग में आयोजित की जाएगी.

जून १९६९ में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बायसेक्शुअल, ट्रान्सजेंडर) समुदाय के लोगों पर होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाया था. उस समय से जून महीना इस समुदाय के लिए ‘प्राइड मंथ’ के रुप में जाना जाता है. इस महीने में ‘एलजीबीटीक्यूआईए+’ समुदाय अपनी विभिन्न रंग बिरंगी झंडों के साथ जगह जगह पदयात्रा निकाली जाएगी.

पुणे के इस अभिमान पद यात्रा में मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे, चुनाव उप जिलाधिकारी भाऊ गलांडे, ‘युतक’ के संस्थापक अनिल उकरंडे और ‘एलजीबीटीक्यूआईए+’ समुदाय शामिल होंगे. साथ ही २ जून से 3 जून के दौरान मांगल्य कार्यालय, दगडूशेठ दत्त मंदिर में किन्नर समुदाय के लिए मतदार रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया.

Web Title : LGBTQIA+ Community – Pride Parade In Pune | Office of the Chief Electoral Officer of Maharashtra
Joins LGBTQIA+ Community Pride Parade In Pune