ग्रंथालयों के लिए समान निधी योजना के तहत पुस्तकालयों से प्रस्ताव आमंत्रित

पुणे समाचार

राजा राममोहन रॉय ग्रंथालय प्रतिष्ठान, कोलकाता व राज्य शासन के संयुक्त तत्वाधान से शासनमान्य सार्वजनिक ग्रंथालय को समान निधी योजना से आर्थिक सहायता दी जाती है। समान निधी योजना 2017-18 अंतर्गत ग्रंथालयों ने निधी की मांग के लिए 15 मई तक यह प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अपील ग्रंथालय संचालक किरण धांडोरे ने की है।

केंद्र शासन के सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से राजा राममोहन रॉय ग्रंथालय प्रतिष्ठान के सहयोग से शासकीय सार्वजनिक ग्रंथालयों को कार्यन्वित करने के लिए समान निधी साथ ही सार्वजनिक ग्रंथालयों की इमारत का विस्तार-निर्माणि के लिए आर्थिक सहायता (10 लाख रुपए तक) योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत इच्छुकों को जिला ग्रंथालय अधिकारी कार्यालय में आवश्यक कागजातों सहित अंग्रेजी व हिंदी भाषा के चार प्रति सहित 15 मई तक प्रस्ताव प्रस्तुत करना है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के वेबसाइट www.rrrlf.nic.in पर संपर्क करने की अपील ग्रंथालय संचालनालय मुंबई के ग्रंथालय संचालक किरण धांडोरे ने की है।