आज ही कर ले आधार से लिंक, वरना नहीं मिलेगा फसल बीमा का लाभ

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन  – किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है। हालही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में फसल बीमा का लाभ उठाने की अपील की थी। लेकिन अगर आप आधार से लिंक नहीं कराते है आपको फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाएगा। वहीं अगर आप बीमा का लाभ लेना चाहते है तो अपने कार्ड को 31 जुलाई तक हर हाल में आधार से लिंक करा लें।

आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, बैंक ने अपने केसीसी ग्राहकों से कहा है कि ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल का बीमा बैंक के माध्यम से किया जाता है। इस बीमा के लिए प्रीमियम की राशि केसीसी खाते से दी जाती है। खरीफ फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 है। बैंक ने जानकारी दी है कि केसीसी ग्राहक अपनी शाखा में जाकर आधार लिंक करवा सकते हैं। बैंक ने अपने बयान में कहा है कि खरीफ फसल बीमा का लाभ लेने के लिए केसीसी का आधार से लिंक होना जरूरी है।

इन फसलों का होगा बीमा – 
खरीफ मौसम: धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, उरद, मूंग, मूंगफली, तिल, सोयाबीन, अरहर।