Lohiya Nagar Pune Crime News | पुणे: अवैध रुप से गुटका की ढुलाई करने वाले वाहन पर कार्रवाई, दस लाख का माल जब्त

guthkha

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Lohiya Nagar Pune Crime News | अवैध रुप से गुटका की ढुलाई करने वाले दो पैगो टेम्पो पर खडक पुलिस ने कार्रवाई कर दस लाख का माल जब्त किया है. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई शनिवार13 जुलाई की रात साढ़े 11 बजे लोहियानगर भाग के विराणी स्टील गली के सोनमार्ग थिएटर के पास की गई. (Lohiya Nagar Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/C9cHuS9MFJ2/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में पुलिस ने अकिब शकील शेख (उम्र-32, नि. ए.पी. लोहियानगर, पुणे), निजामुद्दीन मेहबूब शेख (नि. कोंढवा) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 123, 223, 274,275,3(5) अन्न सुरक्षा मानक 30(2)(अ), 31(1), 26(2) (I), 26(2) (IV) प्रोहिबिशन एंड रिस्ट्रीक्शन ऑन सेल के तहत केस दज्र किया है. इस मामले में पुलिस हवलदार हर्षल चंद्रकांत दुडम (उम्र-42)ने खडक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

खडक पुलिस स्टेशन की सीमा में प्रतिबंधित गुटका की अवैध बिक्री व ढुलाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत शनिवार की रात सीमा में पेट्रोलिंग कर रही जांच टीम को लोहियानगर भाग के सोनमार्ग थिएटर के पास दो पैगो टेम्पो खड़ी दिखी. उससे गुटका की ढुलाई किए जाने की जानकारी मिली.

इसके आधार पर टीम ने वहां पर छापा मारकर महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित पान मसाला व सुगंधित तंबाकू (गुटका), कैश, दो टेम्पो सहित कुल 10 लाख 21 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है. आरोपी अकिब से पूछताछ करने पर उसने बताया कि निजामुद्दीन शेख को प्रतिबंधित गुटका अन्य ग्राहकों को बेचने के लिए दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kondhwa Pune Crime News | पुणे : खाने को लेकर सिर पर हथौड़ा मारकर मजदूर की हत्या,
मोहम्मदवाडी परिसर की घटना

Yerawada Jail News | येरवडा जेल से उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी फरार

Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए, आरोपी गिरफ्तार

IAS Puja Khedkar | केंद्र द्वारा पूजा खेडकर की जांच; राज्य की तरफ से रिपोर्ट भेजी जाएगी

You may have missed