लोकसभा चुनाव: मोदी, राहुल सहित इन हाईप्रोफाइल सीटों पर रहेगी सबकी नज़र

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – चुनाव आयोग ने आखिकार रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। जिसके बाद देश में राजनीति चरम सीमा पर पहुंच गयी है। नेताओं ने शेड्यूल तय कर लिए है। पार्टियों ने प्रचार करनी शुरू कर दी है। सात चरणों में होने वाले इस चुनाव के दौरान पूरे देश की नजरें कई हाईप्रोफाइल सीटों पर टिकी रहेंगी।

रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी में मतदान आखिरी चरण में 19 मई को होगा। इस सीट का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (अमेठी) और सोनिया गांधी (रायबरेली) सहित कई अन्य वीवीआईपी सीटों पर छह मई को वोट डाले जाएंगे। लखनऊ में भी छह मई को मतदान होगा। इसी तरह हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान भी छह मई को होगा। जिसका प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान करते हैं। इधर वडोदरा और पुरी में मतदान 23 अप्रैल को होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी वाराणसी के अलावा वडोदरा से भी निर्वाचित हुए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री की पुरी दूसरी सीट होगी। जहां से वह चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इसका अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर पर मतदान 23 अप्रैल को होगा, उसी दिन पीलीभीत में भी चुनाव होगा जिसका प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी कर रही हैं। मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी की संसदीय सीट सुल्तानपुर में वोटिंग 12 मई को होगी।

मैनपुरी में भी मतदान 23 अप्रैल को होगा। जो उन दो सीटों में एक है जहां से 2014 में समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव निर्वाचित हुए थे। आजमगढ़ सीट जिसे मुलायम ने बरकरार रखी थी वहां चुनाव 12 मई को संपन्‍न होगा। कन्नौज में मतदान 29 अप्रैल को होगा। बीजेपी की तेजतर्रार नेता उमा भारती की संसदीय सीट झांसी और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की संसदीय सीट कानपुर में मतदान 29 अप्रैल को होगा। वहीं विदिशा जहां से 2014 में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज निर्वाचित हुई थीं वहां 12 मई को चुनाव कराए जाएंगे। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना सीट के लिए भी मतदान 12 मई को होगा।

बात करें अमृतसर की तो वहां 19 मई को मतदान होगा। जहां से अरुण जेटली 2014 में लोकसभा चुनाव हार गए थे। एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले चुनाव कार्यक्रम में पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को, जबकि आखिरी और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, मतगणना 23 मई को होगी। जिसके बाद 2019 में नयी सरकार कौन बनेगी, ये साफ़ हो जायेगा।