एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो: सहायक पुलिस निरीक्षक से 5 लाख की रिश्‍वत मांगी, API सहित पुलिस कर्मचारी ‘जाल’ में फंसे

धाराशिव (उस्मानाबाद) : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Maharashtra ACB Trap | 5 लाख रुपए या सेकंड हैंड गाड़ी की रिश्‍वत मांगकर समझौते के बाद 90 हजार रुपए की रिश्‍वत लेने के लिए तैयार होने के मामले में धाराशिव (उस्मानाबाद) के एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो ने सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सहित एक पुलिसकर्मी को रिश्‍वत मांगने के मामले में परंडा पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कराया है. (Maharashtra ACB Trap)

 

इस मामले में रिश्‍वत मांगने वालों के नाम भगवान भरत नाईकवाडे (सहायक पुलिस निरीक्षक, परंडा पुलिस स्टेशन, धाराशिव) और सागर वसंतराव कांबले (पुलिसकर्मी, बक्कल नं. 50, परंडा पुलिस स्टेशन, धाराशिव) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर भगवान नाईकवाडे वर्ष 2019 में धाराशिव (उस्मानाबाद) में एंटी टेरीरिज्‍म स्‍क्‍वाड में कार्यरत थे. उन्‍होंने वाशी पत्‍ते के क्लब पर छापा मारकर शिकाशयतकर्ता और अन्‍य को आरोपी बनाया था. साथ ही उसी दिन उन्‍होंने इस जुआ मामले में वाशी के अन्‍य लोगों के खिलाफ धारा 353, 307 के तहत केस दर्ज किया था.

 

लेकिन धारा 353, 307 के अपराध में शिकायतकर्ता के शामिल नहीं होने के कारण उन्‍हें आरोपी नहीं बनाया गया था.
14 अप्रैल 2023 को एपीआय भगवान नाईकवाडे, पुलिस कर्मचारी सागर कांबले ने शिकायतकर्ता को 2019 में जुआ खेलने के अपराध में मदद करने और धारा 353, 307 में आरोपी नहीं बनाने के लिए 5 लाख रूपए या सेकंड हैंड गाड़ी की रिश्‍वत मांगी. समझौते के बाद 90 हजार रूपए की रिश्‍वत लेने को तैयार हो गए.

इस बीच शिकायतकर्ता ने धाराशिव (उस्मानाबाद) के एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो से शिकायत कर दी.
एंटी करप्शन की टीम ने शिकायत की उसी दिन जांच की.

 

शिकायतकर्ता के एंटी क्रप्‍शन में शिकायत किए जाने के संदेह में एपीआई भगवान नाईकवाडे और
पुलिस कर्मचारी सागर कांबले ने शिकायतकर्ता से रिश्‍वत नहीं ली. इस वजह से रिश्‍वत मांगने के
मामले में दोनों के खिलाफ परंउा पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज किया गया है.

 

छत्रपती संभाजीनगर (औरंगाबाद) परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक संदीप आटोले,
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल खांबे के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक सिध्दराम म्हेत्रे मामले की जांच कर रहे है.
यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक विकास राठोड, पुलिस कांस्‍टेबल दिनकर उगलमोगले, मधुकर जाधव,
अर्जुन मारकड, विष्णु बेले, सिध्देश्वर तावसकर और विशाल डोके ने की.

 

Web Title :- Maharashtra ACB Trap | Anti-corruption department: 5 lakh bribe demand from assistant police inspector, police personnel ‘under the hood’ with API

 

इसे भी पढ़ें

 

बिल्डर को कार्रवाई की धमकी देकर 51 लाख की ठगी, रंगदारी मामले में दो पर केस दर्ज

एफ एल 2 के लाइसेंस बेचने का झांसा देकर शराब विक्रेता से 52 लाख की ठगी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया