Maharashtra Bhushan Award | गायिका आशाताई भोसले महाराष्ट्र की शान- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

मुंबई : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Maharashtra Bhushan Award | “विगत आठ दशकों से श्रोताओं के मन पर राज करने वाले मंगेशकर परिवार ने गायन तथा संगीत के माध्यम से कला क्षेत्र की सेवा की है. इस परिवार की एक सदस्या आशा भोंसले को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान करते हुए मुझे आनंद हो रहा है. आशा ताई भोसले महाराष्ट्र की शान है,” यह प्रतिपादन मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने आज यहां किया. (Maharashtra Bhushan Award)

 

राज्य सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से आज शाम गेटवे ऑफ इंडिया के प्रांगण में प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले को वर्ष २०२१ का महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार मुख्यमंत्री श्री शिंदे के हाथों प्रदान किया गया, उस समय वे बोल रहे थे. पुरस्कार स्वरूप शाल, सन्मानचिन्ह, मानपत्र तथा २५ लाख रुपए नगद दिए गए. इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर, उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर, सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राज्य के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव, सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव विकास खरगे आदि गणमान्य उपस्थित थे.

इस अवसर पर आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि आशा ताई भोसले ने आज तक विभिन्न भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं. उन्होंने भक्ति संगीत से लेकर डिस्को तक का अलग-अलग प्रकार के गीतों का नजराना देशवासियों को दिया है. उनके कारण महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार का गौरव बढ़ा है और उनके इस कर्ज को उतारने का यह एक छोटा सा प्रयास है. श्री शिंदे ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में अनेक संघर्षों से गुजरते हुए भी अपने गीतों के माध्यम से दूसरों को आनंदित किया है. उन्होंने गाए हुए गीत आज भी ताजा लगते हैं और आगे भी लगते रहेंगे, यह कहते हुए मुख्यमंत्री ने उनके गाए गीतों को सभी के लिए प्रेरणादाई सिद्ध होने की कामना व्यक्त की.

 

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अपनी अद्भुटी संगीतमय यात्रा के दौरान आशा ताई भोसले ने गाए हुए गीत काफी प्रभावशाली रहे हैं. उन्होंने विभिन्न भाषाओं में गाए गीतों से यह सिद्ध हुआ है कि वह सचमुच में एक उच्च कोटि की गायिका है. उन्होंने यह भी कहा कहा कि आशा ताई द्वारा गाए हुए गाने आज भी छोटो से लेकर बुजुर्गों तक सभी गुनगुनाते हैं और इसी से उनकी सफलता झलकती है. उन्होंने कामना व्यक्त की कि आशा ताई यहां से आगे भी संगीत की सेवा करते रहेगी. सांस्कृतिक कार्य विभाग के सचिव विकास खरगे ने महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के पृष्ठभूमि की जानकारी दी.

अपने सम्मान का उत्तर देते हुए गायिका श्रीमती भोसले ने कहा कि
महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार स्वीकारते हुए उन्हें लग रहा है कि वह उनके घर आई है.
उन्होंने कहा कि उनके पिताजी दीनानाथ मंगेशकर, माई मंगेशकर,
दीदी लता मंगेशकर के आशीर्वाद से उनकी यात्रा सफलतापूर्वक यहां तक आई है.
उन्होंने कहा कि गीतों के कारण उनका जीवन समृद्ध हुआ है
और इसमें संगीतकार तथा सह- गायकों को भुलाया नहीं जा सकता.
उन्होंने अपील की कि लोगो को सभी प्रकार के संगीत सुनने चाहिए.
इस समय अभिनेता सुमित राघवन ने आशा ताई भोसले का एक अल्प साक्षात्कार लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत में गायिका आशा ताई भोसले के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई.

 

 

Web Title :- Maharashtra Bhushan Award | Singer Ashatai Bhosle is the pride of Maharashtra – Chief Minister Eknath Shinde    

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Actor Varun Bhagat | अभिनेता वरुण भगत कहता है, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने मुज जैसे एक्टर्स को काम दिया है’

देखिये अभिनेत्री सीरत कपूर की यह ३ हॉट सीज़्ज़लिंग तस्वीरें जो उदा देगी आप सभी के पसीने

Simpolo Ceramics | सिम्पोलो सेरामिक्स शोरूम अब पुणे में; श्री चामुंडा स्टोन्स में सिंप्लो सेरामिक्स रेंज उपलब्ध