महाराष्ट्र : ट्यूशन फीस को छोड़कर अन्य फीस कम होगी, सोमवार को राज्य के सभी यूनिवर्सिटी के कुलगुरुओं की बैठक 

पुणे, 28 जून : इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस में 25% की कटौती करने का निर्णय लिया गया है।  इसी तर्ज पर राज्य की सभी यूनिवर्सिटी को ट्यूशन फीस को छोड़कर अन्य फीस में कमी की जा सकती है क्या ? इस संबंध में आज सोमवार को राज्य के सभी यूनिवर्सिटी के कुलगुरुओ के साथ बैठक की जाएगी। यह जानकारी राज्य के उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सावंत ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

कोरोना को देखते हुए फ़िलहाल केवल ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है।  इसकी वजह से लैब, कंप्यूटर लैब, जिमखाना, लाइब्रेरी आदि चीजों का लाभ विधार्थी नहीं उठा रहे है।  इसलिए इनकी फीस कम करने की मांग की जा रही है।

इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस में कटौती

राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस में 25% की कटौती करने का निर्णय लिया है।  इस निर्णय से इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस में 26 हज़ार रुपए की कमी की गई है।  राज्य के सभी यूनिवर्सिटी को इस संबंध में अपील की गई है।  यह जानकारी उदय सावंत ने दी है।

फीस निश्चित करने का अधिकार FRA

उदय सावंत ने बताया कि राज्य के वोकेशनल कोर्सेज को लेकर गैर सब्सिडी वाले कॉलेज में फीस निश्चित करने का अधिकार रेगुलेटिंग अथॉरिटी (FRA ) के पास है।  तकनीकी वजहों से FRA  समिति स्थापित नहीं हो पाई है।  FRA  स्वायत्त है।  वोकेशनल कोर्सेज की फीस कम करने को लेकर समिति दवारा सरकार को प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

नए शैक्षणिक वर्ष शुरू करने के निर्देश

एआईसीटीई ने 1 से 15 सितंबर के दौरान नए शैक्षणिक वर्ष शुरू करने का निर्देश दिया है।

वोकेशनल कोर्सेस में एडमिशन के लिए जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में या अगस्त के पहले सप्ताह में सीईटी ली जाएगी।
साथ ही नॉन प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए सीईटी लेनी है या नहीं इस संदर्भ में निर्णय 12वी के रिजल्ट हाथ में आने के बाद मार्कशीट की स्टडी करने के बाद लिया जाएगा।

तकनीकी शिक्षा डिग्री कोर्स में प्रवेश 12वी के मार्कशीट के आधार पर दिया जाएगा।