Maharashtra Hindi News | महाराष्ट्र के किसान मुंबई की सीमा को रोकेंगे?

मुंबई (Mumbai News), 12 जुलाई : (Maharashtra Hindi News) केंद्र सरकार (Central Government) के विवादित कृषि कानून (Agricultural law) में मामूली बदलाव कर उसे राज्य में लागू करने के लिए विधानसभा (Assembly) के अधिवेशन में राज्य सरकार (State Government) ने तीन विधेयक पेश किये है। राज्य सरकार (State Government) ने शुरू किये गए किसान विरोधी संदेहास्पद जल्दबाजी तुरंत रोकने, अन्यथा दिल्ली (Delhi) की तरह मुंबई (Mumbai) की सीमा पर भी आंदोलन (protest) शुरू करने की चेतावनी अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (All India Kisan Sangharsh Coordination Committee) ने दी है।

किसान (Farmers) और जनता विरोधी कानून (Anti Public Law) पूरी तरह से रद्द करने की मांग को लेकर पिछले सात महीने से दिल्ली की सीमा (Delhi border) पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे है। अखिल भारतीय किसान सभा (All India Kisan Sangharsh Coordination Committee) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ढवले (Ashok Dhawale) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली (Delhi) के आंदोलन के सामने नतमस्तक हुई शक्तियां इसके उपाए के तौर पर कुछ मामूली बदलाव के साथ राज्य सरकार (State Government) के जरिये यह विवादित क़ानून पीछे के दरवाजे से लागू करने का प्रयास कर रही है।

केंद्र सरकार (Central Government) किसान श्रमिक विरोधी शक्तियों को सहयोग करने का काम महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government)  नहीं करे। साथ ही विधानसभा (Assembly) में रखा गया विधेयक वापस लिया जाए। केंद्र सरकार विवादित कृषि कानून (controversial agricultural law) को रद्द करे व कृषि प्रोडक्ट (agricultural products) को डेढ़ गुना आधार भाव देने के लिए कानून बनाये। इस तरह का प्रस्ताव महाविकास आघाडी सरकार (Maha Vikas Aghadi Govt) आगामी विधानसभा अधिवेशन (assembly session) में लाये। यह अपील ढवले ने की है।

महाविकास आघाडी सरकार (Maha Vikas Aghadi Govt) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) के खिलाफ केंद्र सरकार (Central Government) व किसान श्रमिक विरोधी शक्तियों का सहयोग करना जारी रखा तो राज्य सरकार के खिलाफ तीव्र आंदोलन (Protest) किया जाएगा।

दिल्ली (Delhi) की तरह मुंबई की सीमा (Mumbai border) में आंदोलन करना होगा। यह शेतवनी संगठन ने दी है।

इस आंदोलन के नेतृत्व डॉ. अशोक ढवले (Dr. Ashok Dhawale), राजू शेट्टी (Raju Shetty), जयंत पाटिल (Jayant Patil), मेधा पाटेकर (Medha Patkar), प्रतिभा शिंदे (Pratibha Shinde), नामदेव गावड़े ( Namdev Gawade), प्रा एस वी जाधव (Prof. S.V. Jadhav), डॉ. अजीत नवले (Dr. Ajit Navale), किशोर ढमाले (Kishore Dhamale), सुभाष लोमटे (Subhash Lomte), सीमा कुलकर्णी (Seema Kulkarni), सुभाष काकुस्ते (Subhash Kakuste), राजू देसले (Raju Desale) करेंगे।

 

 

 

Income Tax Department Mumbai | मुंबई के Income Tax विभाग में 155 पदों के लिए होगी भर्ती; इस तारीख से पहले करे आवेदन

 

Solapur Bribe News | सोलापुर के स्लगरवस्ती में आरोपी की मदद करने के बदलने मांगी रिश्वत ; दो पुलिस अधिकारी एसीबी की जाल में फंसे