अपर पुलिस आयुक्त राजेंद्र डहाले, जालिंदर सुपेकर को प्रमोशन देकर ट्रांसफर ! पुणे के अपर आयुक्त के तौर पर प्रवीण पाटिल व अरविंद चावरिया की नियुक्ति

मुंबई : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Maharashtra IPS Transfer | राज्यगृह विभाग ने सोमवार को राज्य के सीनियर पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देकर ट्रांसफर किया है. पुणे के दो अपर पुलिस कमिश्नर को प्रमोशन देकर ट्रांसफर किया गया है जबकि प्रमोशन पर दो नये अपर पुलिस कमिश्नर की पुणे में नियुक्ति की गई है. अपर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र डहाले और जालिंदर सुपेकर का ट्रांसफर हो गया है. जबकि अपर कमिश्नर के रुप में प्रवीण पाटिल और अरविंद चावरिया का पुणे में ट्रांसफर हुआ है. (Maharashtra IPS Transfer)

 

ट्रांसफर पाने वाले अधिकारियों के नाम और प्रमोशन पाकर नियुक्ति की जगह इस प्रकार है

1. राजेंद्र बी. डहाले (अपर पुलिस आयुक्त, पश्चिम प्रादेशिक विभाग, पुणे ते संचालक, महाराष्ट्र खुफिया अकादमी, पुणे)

2. जालिंदर डी. सुपेकर (अपर पुलिस आयुक्त, प्रशासन, पुणे शहर से विशेष पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, जेल विभाग, पुणे)

3. प्रवीण सी. पाटिल ( समादेशक, रा.रा. पुलिस बल, गट क्रमांक 1, पुणे से अपर पुलिस आयुक्त, पश्चिम प्रादेशिक विभाग, पुणे शहर)

4. अरविंद एच. चावरिया (पुलिस अधीक्षक, अपराध खोज विभाग, पुणे से अपर पुलिस आयुक्त, प्रशासन, पुणे शहर)

 

Web Title :- Maharashtra IPS Transfer | IPS Rajendra Dahale and IPS Jalinder Supekar transferred on promotion! Appointment of IPS Pravin Patil and IPS Arvind Chavaria as Additional Police Commissioner in Pune City

 

इसे भी पढ़ें

 

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Amruta Fadnavis On Ajit Pawar | राजनीति में नेता कई जगह आंख मारते है, अमृता फडणवीस ने अजीत पवार पर ली चुटकी

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन – होटल में धुत हुई महिला का हंगामा! शराब के नशे में डाल रही थी लोगों के खाने में पानी