Maharashtra Police Inspector (PI) Suspended | न्यायाधीश से दुर्व्यवहार करना पड़ा महंगा! विवादित पुलिस निरीक्षक का आननफानन में निलंबन, जिस स्टेशन के प्रभारी वहीं दर्ज हुआ FIR

गडचिरोली : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Maharashtra Police Inspector (PI) Suspended | चामोर्शी कृषी उत्पन्न बाजार समिति के सभापति अतुल गण्यारपवार से चुनाव के दौरान मारपीट करने के मामले में चर्चा और विवाद में आए चामोर्शी स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे को जज के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में आनन फानन में निलंबित कर दिया गया है. जिस पुलिस स्टेशन में उन्होंने इंचार्ज अधिकारी के रूप में काम किया है, उसी स्टेशन में उनके खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. पुलिस निरीक्षक के आनन फानन में निलंबन से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.(Maharashtra Police Inspector (PI) Suspended)

चामोर्शी बाजार समिति चुनाव के दौरान अतुल गण्यारपवार से पुलिस स्टेशन में सुबह के वक्त बुलाकर मारपीट करने का आरोप पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे पर लगा था.

इस मामले में पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे के खिलाफ चामोर्शी में आंदोलन हुआ था.

इसके बाद गण्यारपवार ने चामोर्शी के प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी के कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी एन.डी. मेश्राम ने दोन्ही पक्षों को सुनने के बाद 20 मई को पीआई राजेश खांडवे पर धारा 294, 324, 326, 342 के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया.(Maharashtra Police Inspector (PI) Suspended)

25 मई की सुबह पीआई खांडवे न्यायाधीश मेश्राम के घर गए. केस दर्ज करने का आदेश देने पर खांडवे ने न्यायाधीश मेश्राम से विवाद कर दुर्व्यवहार किया.

न्यायाधीश मेश्राम ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल को दी. चामोर्शी पुलिस स्टेशन का अस्थाई चार्ज उप निरीक्षक सुधीर साठे को सौंपा गया है.

Web Title :  Maharashtra Police Inspector (PI) Suspended | The abuse of the judge! Controversial police inspector’s hasty suspension, FIR filed in the station where he is in charge