Maharashtra SSC Result | 10वीं का रिजल्ट घोषित, कोंकण विभाग ने मारी बाजी; इस बार भी लड़कों से आगे लड़कियां

पुणे : महाराष्ट्र 10वीं का परिणाम घोषित (Maharashtra SSC Result) कर दिया गया है। कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) की 10वीं की परीक्षा नहीं हो सकी। हालांकि, छात्रों के इंटरनल मूल्यांकन (internal assessment) के आधार पर, परिणाम तैयार कर आज ऑनलाइन घोषित किए गए हैं। शिक्षा बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) संपन्न हुई। इस समय बोर्ड के अध्यक्ष दिनकर पाटिल (Board Chairman Dinkar Patil) ने रिजल्ट को लेकर जानकारी दी है।

दसवीं कक्षा का कुल परिणाम 99.95 प्रतिशत है और इस वर्ष का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 4.65 प्रतिशत अधिक है। दसवीं कक्षा के 15 लाख 74 हजार 994 छात्र पास हुए हैं। प्रदेश के 22,384 स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है।

कोंकण संभाग में सबसे अधिक 100 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया गया जबकि नागपुर संभाग का सबसे कम परिणाम 99.84 प्रतिशत रहा।

विभाग द्वारा दसवीं के परिणाम का प्रतिशत

कोंकण डिवीजन परिणाम 100

पुणे संभाग का परिणाम 99.96 प्रतिशत

नागपुर संभाग का रिजल्ट 99.84 प्रतिशत

औरंगाबाद संभाग का परिणाम 99.96 प्रतिशत

मुंबई संभाग का परिणाम 99.96 प्रतिशत

कोल्हापुर संभाग का परिणाम 99.92 प्रतिशत

अमरावती संभाग का परिणाम 99.98 प्रतिशत

नासिक संभाग का परिणाम 99.96 प्रतिशत

लातूर संभाग का परिणाम 99.96 प्रतिशत

नागपुर डिवीजन परिणाम 99.84

इस साल भी 10वीं में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.96 प्रतिशत रहा। लड़कों का पास पर्सेंटेज 99.94 प्रतिशत रहा। विकलांग छात्रों का परिणाम 97.84 प्रतिशत रहा।