Maharashtra | ठाकरे – पवार सरकार मतलब ‘अलीबाबा चालीस चोर’ : किरीट सोमैया

संगोला (सोलापुर) : Maharashtra | ठाकरे-पवार सरकार अर्थात अलीबाबा चालीस चोरों की सरकार है। यह सरकार महाराष्ट्र (Maharashtra) को लूटने का काम कर रही है। संगोला चीनी कारखाने (Sangola Sugar Factory) के साथ ही अन्य घोटाले मामले हमारे पास हैं, इन सभी घोटालों की जांच हम करेंगे, ऐसा भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने संगोला में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा।

सोमैया ने संगोला के होटल एम्बेसडर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और इस बैठक में मार्गदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। आगे बोलते हुए किरीट सोमैया ने कहा कि पिछले 23 महीनों में 24 घोटाले उजागर हुए हैं और उन सभी मामलों पर कार्रवाई की जा रही है। महाराष्ट्र में अभी कई लोगों की जांच चल रही है। कई मंत्री फिलहाल पूछताछ के दौर में फंसे हुए हैं। वर्तमान ठाकरे सरकार के पूर्व गृह मंत्री फरार हैं, आयुक्त विदेश गए हैं, पुलिस अधिकारी हिरासत में हैं। यह सरकार है या माफिया,  यह सवाल करते हुए  उन्होंने कहा कई नेताओं ने फैक्ट्रियों को लूटा है और पवार के घर में बेनामी संपत्ति है। हम इस संबंध में भी हम आवाज उठा रहे हैं।

अब क्रांति की शुरुआत हुई है। भाजपा महाराष्ट्र के लोगों को जगाने का काम कर रही है और ठाकरे सरकार हजारों करोड़ के घोटालों में शामिल लोगों को समर्थन देने का काम कर रही है। हालांकि, किरीट सोमैया ने कहा कि बीजेपी जल्द ही अलीबाबा और चालीस चोर और घोटालेबाज सरकार को घर भेज देगी।