Maharashtra Unlock : अनलॉक करने की जल्दी मत करो! ‘इन’ 7 जिलों को लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे ने जारी किया अलर्ट

मुंबई न्यूज़ (Mumbai Hindi News) : महाराष्ट्र (maharashtra)में सकारात्मक दर और साथ ही ऑक्सीजन बेड की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन (lockdown)को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। लेकिन, अनलॉक (Maharashtra Unlock) के इस चरण में 7 जिलों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। राज्य की सकारात्मकता दर 0.15 पर आ गई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास (Dr. Pradeep Vyas) ने कहा कि सभी सात जिलों में दर दोगुनी या तिगुनी है। Maharashtra Unlock | maharashtra corona lockdown cm uddhav thackeray warned do not unlock in hurry 7 districts on alert

इनमें से 3 जिले कोंकण में, 3 पश्चिमी महाराष्ट्र में और एक मराठवाड़ा में हैं।इनमें रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और हिंगोली शामिल हैं। इन 7 जिलों की स्थिति चिंता का विषय हो सकती है।राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने कहा कि इस जगह पर टेस्टिंग और टीकाकरण (Vaccination) पर जोर दिया जाएगा। सभी सात जिलों में टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी। कोविड टास्क फोर्स (covid task force) के डॉ संजय ओक और डॉ शशांक जोशी ने कहा
कि इस अवसर पर सख्त प्रतिबंध भी लगाने होंगे।

हालांकि जिलों के लिए अलग-अलग स्तर की पाबंदियां तय की गई हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन को वास्तविक स्थिति के आधार पर और बिना किसी जोखिम के प्रतिबंधों पर फैसला करना चाहिए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने जिले में संक्रमण का अध्ययन करने और जल्दबाजी में लेन-देन न खोलने के निर्देश दिए हैं।