Maharashtra Winter Session | राष्ट्रपुरुषों की सूची में छत्रपति संभाजी महाराज का समावेश हो

पिंपरी : भाजपा के पिंपरी चिंचवड़ शहराध्यक्ष व विधायक महेश लांडगे (MLA Mahesh Landge) ने बुधवार से शुरू हुए विधानसभा के शीत सत्र (Maharashtra Winter Session) में राष्ट्रपुरुषों की सूची में छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) का समावेश करने समेत तीन अहम मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को ज्ञापन सौंपा है। इस बार का शीत सत्र तीन (Maharashtra Winter Session) दिनों का ही रहने से उनकी मांगों पर महाविकास आघाडी सरकार (Mahavikas Aghadi Govt.) द्वारा किये जानेवाले फैसले की ओर सभी की निगाहें गड़ गई हैं।

 

मुंबई में शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। इसी पृष्ठभूमि में विधायक महेश लांडगे भाजपा विधायक दल में मौजूद रहे। विधायक लांडगे ने राज्य सरकार (State government) से पुणे व पिंपरी चिंचवड़ औद्योगिक कॉरिडोर से पुणे पिंपरी-चिंचवड़ आवासीय कॉरिडोर की योजना और कार्यान्वयन के लिए एक पूर्णकालिक आईएएस अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है। बिजली मंत्री नितिन राउत से पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) शहर के भोसरी विधानसभा क्षेत्र (Bhosari Assembly Constituency) में बिजली के कामों के लिए भारी भरकम राशि दिलाने और पेंडिंग कामों के निपटारे की मांग की है। विशेष रूप से हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) पूरे महाराष्ट्र और पूरे हिंदुस्तान के आराध्य देवता हैं। साथ ही धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज ने अपने धर्म के लिए शहादत ली है। इसलिए विधायक लांडगे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की है कि धर्मवीर संभाजी महाराज को राष्ट्रपुरुषों की सूची में शामिल किया जाए।

 

 

 

Pune News | प्रस्तावित नोटरी दुरुस्ती विधेयक को स्थगिती देने की मांग

 

Dr. Sulakshana Shilwant-Dhar | राष्ट्रवादी की नगरसेविका डॉ. सुलक्षणा शिलवंत- धर को मिली राहत