मराठी टीवी अभिनेता को एक्सप्रेस वे पर धमकाकर की लूटपाट

संवाददाता, पिंपरी। ‘स्टार प्रवाह’ नामक मराठी एंटरटेनमेंट चैनल पर मशहूर ‘मुलगी झाली हो’ मराठी सीरियल के अभिनेता के साथ पुणे- मुंबई एक्सप्रेस वे पर लूटपाट किये जाने की वारदात सामने आयी है। एक्सप्रेस वे पर सोमाटणे एग्जिट के पास शनिवार की सुबह पौने आठ बजे के करीब यह वारदात हुई। इस बारे में अभिनेता योगेश माधव सोहनी (32, निवासी अंधेरी पूर्व, मुंबई) ने सोमवार को तलेगांव दाभाडे पुलिस थाना के अंतगर्त शिरगांव पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अनुसार पुलिस ने एक अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शिरगांव चौकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील पिंजन से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता योगेश सोहनी एक्सप्रेस हाईवे से पुणे की ओर आ रहे थे। सोमाटणे एग्जिट के पास एक सफेद रंग की कार जिसकी सभी कांच काले रंग की थी, के चालक ने उनकी कार को हाथ दिखाकर रोकने को कहा। जब सोहनी ने अपनी गाडी रोकी तब उस चालक ने उनसे कहा, तुम्हारी गाड़ी से मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और उसमें एक आदमी चोटिल हो गया। अगर चाहते हो कि पुलिस कंप्लेंट न हो तो सवा लाख रुपए दो। यह कहकर उस कार चालक ने सोहनी के साथ गालीगलौज करते हुए उन्हें धमकी दी।
उस कार चालक की धमकी से घबराकर सोहनी ने सोमाटणे फाटा के एटीएम में से 50 हजार रुपए निकालकर उसे दे दिए। पैसे मिलते ही वह तुरंत वहां से निकल गया। तब सोहनी को उस पर शक हुआ। जब उन्होंने कुछ लोगों से जानकारी ली तब पता चला कि एक्सप्रेस वे पर कहीं कोई हादसा हुआ ही नहीं। खुद को ठगा पाकर सोहनी ने सोमवार को आकर शिरगांव पुलिस चौकी में संबंधित कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज आरोपी की खोजबीन के लिए वारदात वाली जगह के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिया है।