मेट्रो : वनाज से रामवाड़ी रूट पर 540 मीटर लंबी रेलवे ट्रैक लगाई गई

पुणे, 25 नवंबर – महामेट्रो द्वारा पुणे में वनाज से रामवाड़ी और पिंपरी-चिंचवड़ से स्वारगेट मेट्रो रूट का कार्य तेजी से जारी है. विभिन्न जगहों पर मेट्रो के पिलर्स और वायाडक्ट बनाने का कार्य जारी है. जिस जगह पर पिलर्स और वायाडक्ट का कार्य पूरा हो गया है, वहां रेल पटरीया लगाने का कार्य तथा बिजली की केबल्स लगाने का कार्य जारी है. अब तक 11.4 किलोमीटर लंबाई की रेल पटरीया पिंपरी-चिंचवड़ (पीसीएमसी) से स्वारगेट रूट पर लगाई गई है. वनाज से रामवाड़ी रूट पर 540 मीटर लंबाई की रेल पटरीया लगाई गई है.

मेट्रो रूट पर रेल पटरीया लगाने के बाद बिजली के केबल यानी मेट्रो ट्रेन चलाने जरूरी बिजली के तार लगाने (ट्रैक्शन) का कार्य किया जाता है. मेट्रो के बिजली के केबल बनाने के कार्य दोनों रूट पर जारी है. मेट्रो ने ट्युब्यूलर पोर्टल प्रकार के बिजली के ट्रैक्शन केबल को सपोर्ट करने वाले खंबों का डिजाइन तैयार किया है. टयुब्यूलर पोर्टल स्थिरता के लिए अच्छा स्ट्रक्चर माना जाता है. एक ट्युब्यूलर पोर्टल का वजन करीब 980 किलो होता है. ट्युबूलर पोर्टल की ऊंचाई 9 मीटर तथा चौड़ाई 9.1 मीटर है. पीसीएमसी से स्वारगेट रूट पर अब तक 55 पोर्टल लगाए गए है. वनाज से रामवाड़ी रूट पर 20 पोर्टल लगाए गए है. दो पोर्टल में 30 से 35 मीटर की दूरी होती है. बिजली के केबल ट्रैक्शन को यह पोर्टल सपोर्ट करते है.

मेट्रो के लिए 25 किलो वोल्ट बिजली केबल में सप्लाई का इस्तेमाल किया जाएगा. बिजली ट्रैक्शन केबल को बिजली सप्लाई करने वल्लभनगर व हिल विव पार्क डिपो में इलेक्ट्रिक सबस्टेशन बनाने का कार्य तेजी से जारी है. इन दो सबस्टेशन से मेट्रो रूट को बिजली सप्लाई की जाएगी. मेट्रो बिजली ट्रैक्शन लगाने की गति से मेट्रो कार्य के एक महत्वपूर्ण चरण का कार्य जारी है.
महामेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ब्रिजेश दीक्षित ने कहा कि मेट्रो का इलेक्ट्रिक कार्य विश्वस्तर के मापदंडों के साथ किया जा रहा है. मेट्रो का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण कदम है.