मेक्सिको को 1100 प्रवासियों के अमेरिका पहुंचने का अनुमान

मेक्सिको सिटी, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| मेक्सिको की सरकार ने अपने अनुमान में कहा है कि कोई 1,100 प्रवासियों ने सीमा पार कर अमेरिका में प्रवेश कर लिया होगा। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मेक्सिको के आंतरिक सचिवालय (सेगोब) ने कहा कि हाल के हफ्तों में हजारों प्रवासियों ने देश में अलग-अलग समूहों में प्रवेश किया है, लगभग 6,000 सीमावर्ती शहर तिजुआना पहुंचे हैं और करीब 1,200 बाजा कैलिफोर्निया राज्य के मेक्सिकैली शहर पहुंच गए हैं।

मेक्सिकन शरणार्थी सहायता आयोग (कॉमर) के प्रमुख एंड्रेस रामीरेज ने कहा कि आंकड़े “सटीक नहीं हैं”, लेकिन “एक और सटीक आंकड़ा देने के लिए जनगणना की जा रही है।”

संघीय अधिकारियों, जिन्होंने अलग-अलग समय पर चर्चा की है, उनके मुताबिक, तिजुआना के सबसे बड़े एल बैरताल आश्रय गृह में करीब 2,500 लोग हैं, जबकि 300 और शरणार्थियों ने बेनिटो जुआरेज स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर शरण ले रखी है।

इसके अलावा 1,100 लोग ऐसे हैं, जो अमेरिका की ओर बढ़ना जारी रख सकते हैं, जबकि इतनी ही संख्या में लोगों ने सहायता लेकर वापसी की कोशिश की, जिसका मतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (ओआईएम) की मदद से उनकी घर वापसी हो गई।

इन प्रवासियों में ज्यादातर होंडुरास के नागरिक हैं, जिन्होंने मेक्सिको में शरणार्थी के लिए आवेदन किया था।