Milind Narvekar Illegal Bungalow | किरीट सोमय्या पीछे पड़े और मिलिंद नार्वेकर की दापोली का बंगला जमींदोज हुआ 

रत्नागिरी (Ratnagiri News), 23 अगस्त : Milind Narvekar Illegal Bungalow | भाजपा नेता किरीट सोमय्या (Kirit Somaiya) के लगातार प्रयास के बाद आख़िरकार शिवसेना के सचिव और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के पीए मिलिंद नार्वेकर के दापोली तालुका के मुरुड में बनाये गए आलीशान बंगला (Milind Narvekar Illegal Bungalow) रविवार को जमींदोज कर दिया गया।  मिलिंद नार्वेकर (Milind Narvekar) को खुद इस बंगले को बुलडोजर से गिरवाना पड़ा है।

 

दापोली तालुका के मुरुड के समुद्र किनारे मिलिंद नार्वेकर द्वारा सीआरजेड कानून का उल्लंघन (CRZ law violation) करके आलिशान बंगला बनवाने का आरोप भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने लगाया था।  इसके लिए विभिन्न स्तर पर लगातार प्रयास करके जिला प्रशासन (district administration) से केंद्र तक  शिकायत की थी।

दापोली आकर निरीक्षण करूंगा : किरीट

मिलिंद नार्वेकर दवारा खुद ही बंगले को गिराए जाने की जानकारी किरीट सोमय्या ने ट्वीट करके दी है।  उन्होंने लिखा है कि आख़िरकार गैरकानूनी बंगला (illegal bungalow) मिलिंद नार्वेकर को गिराना पड़ा।  इस बंगले को देखने के लिए मैं खुद दापोली जाऊंगा।

 

5000 स्क्वायर फ़ीट में बंगला

मुरुड के  समुद्र  किनारे यह बंगला बनाया गया था।  यह बंगला 500  स्क्वायर फ़ीट में बनाना शुरू किया गया था।  किरीट सोमय्या ने यह बंगला सीआरजेड एक्ट (CRZ Act) का उल्लंघन करके बनाने के आरोप लगाया था। इस मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) में केस दर्ज किया गया था।
जिला समुद्र मैनेजमेंट कमेटी (District Ocean Management Committee) और महाराष्ट्र कोस्टल जोन अथॉरिटी (Maharashtra Coastal Zone Authority) द्वारा नोटिस भेजा गया था। मिलिंद नार्वेकर (Milind Narvekar) मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के पीए है।  उनके खिलाफ कार्रवाई होगी या राहत मिलेगी इस पर सबका ध्यान लगा था।

 

 

 

Abhijit Panse | कलाकारों को गड्ढ़े भरने का काम दें, ‘ठाकरे’ के निर्देशक का राज्य सरकार पर निशाना

Pimpri News | चुनाव से पहले ही भाजपा में सियासी हड़कंप, महिला बालकल्याण समिति सभापति के पति राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल